रांचीः झारखंड विधानसभा में बतौर नेता प्रतिपक्ष बोलते हुए बाबूलाल मरांडी ने सरकार पर हमला करते हुए कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए । बाबूलाल मरांडी ने हाल में हुई गोलीबारी और हत्या का जिक्र करते हुए आरोप लगाया है कि पिछले 25 वर्षों के दौरान फिलहाल सबसे खराब कानून व्यवस्था है । नेता प्रतिपक्ष ने रांची में कोयला कारोबारी विपिन मिश्रा पर फायरिंग और हजारीबाग में कोयला कंपनी के अधिकारी पर गोली मारकर हत्या के मामले को उठाते हुए सरकार से जवाब मांगा ।
सदन में विपक्ष के विधायकों ने प्रश्नकाल के दौरान हंगामा करते हुए बहस की मांग की जिस पर अध्यक्ष रबींद्र नाथ महतो ने कहा कि प्रश्नकाल को बाधित नहीं करे और सवाल लेने दे । विधायकों द्वारा हंगामा करने पर सदन स्थगतित सोमवार के 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई ।
बाबूलाल मरांडी ने बतौर नेता प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी लेने से पहले अपने कार्यालय में पूजा अर्चना की । गौरतलब है कि विधानसभा को नेता प्रतिपक्ष का इंतजार चार महीनों से था । बीजेपी की अंदरुनी राजनीति की वजह से विधानसभा बिना नेता प्रतिपक्ष के चल रहा था ।