लातेहार : भाकपा माओवादियों ने सोमवार रात महुआडांड थानाक्षेत्र के चुटिया गांव में पुल निर्माण में लगी मिक्सर मशीन में आग लगा थी। इतना ही नहीं पुल निर्माण में लगे कंपनी के 4 मिस्त्री और मजदूरों से भी मारपीट की। मजदूरों ने बताया कि 5 की संख्या में आये नक्सलियों ने इस पूरे घटना को अंजाम दिया। मारपीट करने के दौरान नक्सलियों ने मजदूरों को खूब धमकाया।
भाकपा माओवादी और पीएलएफआई के नक्सली पिछले कई दिनों से लगातार इस तरह की घटनाओं को अंजाम दे रहे है। पिछले सप्ताह ही पीएलएफआई के उग्रवादियों ने लोहरदगा में पुल निर्माण में लगे मशीन को जला दिया था और कर्मचारियों से मारपीट की थी। खूंटी में भी पीएलएफआई के नक्सलियों ने लेवी को लेकर दो जेनरेटर में आग लगा दी थी।