लातेहार: इस वक्त की बड़ी खबर लातेहार से आ रही है जहा, स्कूल में लगे नल का पानी पीने से छात्रों की तबियत बिगड़ गई है। बच्चों को उल्टी, दस्त और पेट दर्द की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Jharkhand से जुड़े NEET पेपर लीक के तार, बिहार EOU ने देवघर से किया 6 आरोपियों को गिरफ्तार, रांची में ठेकेदार रहा सिकंदर यादवेंद्र है मास्टरमाइंड
चंदवा बीआरसी अंतर्गत डुरू उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय नल का पानी पीने से अचानक करीब 20 छात्रों की तबियत बिगड़ गई। बताया जा रहा है कि स्कूल में लगे नल का पानी पीने के कुछ देर बाद ही छात्रों को उल्टी, दस्त और पेट दर्द होने लगा, इसके बाद स्कूल के शिक्षकों ने फौरन नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र को इसकी जानकारी दी और 108 से सभी बच्चों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया।
NEET Paper Leak में नया खुलासा: संजीव मुखिया को मिला सबसे पहले प्रश्नपत्र, पटना-रांची के स्टूडेंट को सुनसान जगह कराई तैयारी
पूरे मामले को लेकर स्कूल के शिक्षक शिव शंकर मुण्डा ने बताया कि पानी पीने के बाद बच्चे की तबीयत खराब होने की शिकायत के बाद पानी टंकी का की जांच की गई. इसमें संदेहास्पद सामग्री देखने को मिला है। ऐसी संभावना है कि पानी टंकी में कुछ तत्व मिलाया गया हो, जो बच्चों में रिएक्शन किया है, जिससे हालत बिगड़ी है।वहीं चिकित्सक डॉ. तरुण जोश लकड़ा ने बताया कि कुल 20 बच्चे अक्रांत हैं,जिन्हें प्रारंभिक उपचार जारी है। डॉ. ने बताया कि एक बच्चे की हालत चिन्ताजनक है,अन्य सभी बच्चे खतरे से बाहर हैं।जिला शिक्षा विभाग के अधिकारी भी अस्पताल पहुंच गए है और पूरे मामले पर नजर बनाए हुए है।