रांची
: 2019 में सेना की जमीन की खरीद मामले में आरोपी झारखंड के बड़े उद्योगपति विष्णु अग्रवाल की केंद्रीय वित्तमंत्री से मुलाकात की तस्वीर सामने आने के बाद विवाद खड़ा हो गया है। विष्णु अग्रवाल रांची के रेडिसन ब्लू में बड़े उद्योगपतियों के साथ केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण की हो रही बैठक में पहुंचे थे। इस दौरान उन्होने निर्मला सीतारमण के साथ तस्वीर भी खिंचवाई। उस समय राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी भी साथ में थे।
मोदी जी के टेम्पो में सवार होने के लिए जाते यात्री।@JmmJharkhand pic.twitter.com/CNGYv4YX8O
— Jharkhand Mahila Morcha (@Jmm_Mahila) May 9, 2024
Pawan Singh ने काराकाट से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में भरा नामांकन, Upendra Kushwaha के खिलाफ उतरे मैदान में
लैंड स्कैम मामले में आरोपी विष्णु अग्रवाल अभी जमानत पर है। उनकी निर्मला सीतारमण के साथ तस्वीर आने के बाद विवाद इस लिए भी बढ़ गया है क्योकि विष्णु अग्रवाल को ईडी ने अरेस्ट किया था और ईडी वित्त मंत्रालय के अधीन काम करता है जिसकी प्रमुख अभी निर्मला सीतारमण है। इस मुलाकात के बाद झारखंड मुक्ति मोर्चा ने बीजेपी पर तंज कसते हुए अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट किया कि हाथ कंगन को आरसी क्या ,पढ़े लिखे को फ़ारसी क्या ,झारखण्ड की जनता सब विष्णु-बाबू लीला देख और समझ रही है।
वही जेएमएम विधायक ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए एक्स पर लिखा कि ये कोई संयोग है या प्रयोग…..ED ने जिसे आरोपी बनाया, जो जमानत पर बाहर है… देखिये उनके बगल में कौन हाथ जोड़े खड़ा है। निर्मला सीतारमण जी मुस्कुराते हुए मिल रही है,झारखंड की जनता सब समझ रही है कि कैसे एक आदिवासी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी को षड्यंत्र के तहत फंसाने के लिए भाजपा ने अपना खेल खेला है।
रांची के रेडिसन ब्लू होटल में केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण बेहतर झारखंड एक सार्थक संवाद कार्यक्रम में शामिल हुई। इस कार्यक्रम में राज्य के कई बड़े उद्योगपति में शामिल हुए थे। जिसमें जमीन घोटाले के आरोपी कारोबारी विष्णु अग्रवाल भी शामिल हुए। जमानत पर जेल से बाहर आये विष्णु अग्रवाल के साथ कें्रदीय वित्त मंत्री निर्मली सीतारमण की तस्वीर सामने आने के बाद जेएमएम और कांग्रेस के नेताओं ने बीजेपी पर हमला शुरू कर दिया है। निर्मला सीतारमण के वित्त मंत्रालय के अंदर आने वाले ईडी द्वारा किये जा रहे लैंड स्कैम की जांच के बीच इस मामले के आरोपी विष्णु अग्रवाल के साथ तस्वीर आने के बाद बीजेपी बैकफुट पर आ गई है।