रांची : जमीन घोटाला में गिरफ्तार JMM नेता अंतू तिर्की समेत चार लोगों को गुरूवार को PMLA की विशेष अदालत में पेश किया गया। अंतू तुर्की के अलावा जमीन कारोबारी प्रियरंजन सहाय, बिपिन सिंह और इरदशा को 5 दिनों के ईडी रिमांड पर भेजा गया। ईडी ने इन सभी के निए कोर्ट से सात दिनों की रिमांड मांगी थी।
ईडी ने इन सभी को मंगलवार रात पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया था। पीएमएलए कोर्ट में ईडी ने जानकारी देते हुए बताया कि बड़गाई के 8.86 एकड़ जमीन में से 1.16 एकड़ जमीन गैर आदिवासी को बेच दी गई।
ED का खुलासाः बड़गाई की जमीन का एक हिस्सा फर्जी दस्तावेज के सहारे गैर आदिवासियों को बेची गई
अंतू ने सद्दाम से पैसे के लेन देन किये
ईडी ने खुलासा किया है कि उस जमीन को फर्जी दस्तावेज सद्दाम ने तैयार किये थे। कपड़ा व्यवसायी इरशद अख्तर कोलकाता से दस्तावेज लाकर देता था। इस जमीन की खरीद बिक्री में अंतू तिर्की ने सद्दाम से पैसे लिये थे। मंगलवार रात इन सभी को ईडी ने पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया था, जिसके बाद PMLA Court में सभी को पेश किया गया और उन्हे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। गुरूवार को इन सभी की ईडी रिमांड को लेकर पीएमएलए कोर्ट में सुनवाई होगी।
मंगलवार को ईडी रेड के बाद सभी को गिरफ्तार किया गया था
इससे पहले जांच एजेंसी ने मंगलवार सुबह अंतू (antu tirki) के बरियातू स्थित जेएमएम मुख्यालय के पास स्थित आवास, जमीन कारोबारी बिपिन सिंह के टैगोर हिल स्थित आवास, प्रियरंजन के कोकर में बैंक कॉलोनी स्थित आवास और इरशाद के आवास पर छापेमारी (ED RAID) की थी। बरियातू स्थित 8.86 एकड़ जमीन घोटाला में गिरफ्तार सद्दाम हुसैन से हुई पूछताछ के आधार पर इन सभी के ठिकानों पर छापेमारी की गई और इनको गिरफ्तार किया गया। अंतू के यहां जब छापेमारी हुई तब वो मॉर्निग वॉक करने मोरहाबादी मैदान गये हुए थे। घरवालों ने फोन करके ईडी रेड की जानकारी दी थी। वे घर के लिए निकलने ही वाले थे कि ईडी के अधिकारी वहां पहुंच गए और उसे आवास लेकर चले गए।
सद्दाम के घर मिली डायरी से खुला राज
रिमांड आवदेन में ईडी ने कहा कि जमीन घोटाला में गिरफ्तार सद्दाम हुसैन और अंतू तिर्की ने गलत तरीके से जमीन की खरीद-बिक्री की है। ईडी की रेड में सद्दाम के घर मिले डायरी से ये राज खुला। इस डायरी में बरियातू स्थित भुइहरी प्रकिति की जमीन से संबंधित खाता नंबर-234 की कुछ जमीन की गलत तरीके से खरीद-बिक्री और रूपयों के लेन-देन के सबूत मिले है। डायरी में भारी मात्रा में नकद लेन-देन की जानकारी है, जो खाता संख्या-234 की जमीन के लिए सद्दाम और अंतू के बीच हुई है।