पटना: आरजेडी अध्यक्ष और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव का 77वां जन्मदिन मनाया जा रहा है। लालू यादव ने अपने परिवार के साथ जन्मदिन का केक काटा। इस दौरान उनके बड़े बेटे तेजप्रताप यादव, बेटी रोहिणी, पत्नी राबड़ी देवी, पोती और नतनी समेत पूरा परिवार मौजूद था। लालू का जन्मदिन मनाने के लिए लालू के छोटे बेटे तेजस्वी यादव भी दिल्ली से पटना पहुंच गये है। मंगलवार सुबह से ही लालू यादव के आवास पर उनको बधाई देने वाले लोगों का तांता लगा हुआ हैै। मंगलवार सुबह उन्होने अपने करीबियों के साथ एक बार फिर राबड़ी आवास पर केक काटकर जन्मदिन मनाया। लालू यादव के जन्मदिन पर आरजेडी पार्टी कार्यालय में भी केक काटने और जन्मदिन मनाने की विशेष व्यवस्था की गई है।इस दौरान लालू यादव ने 77 पाउंड का केक काटा। लालू यादव को चाहने वाले उनके आवास पर मिठाई और फल लेकर आ रहे है और अपनी ओर से उन्हे जन्मदिन की बधाई दे रहे है।