पटना: खबर आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव के दामाद तेजप्रताप यादव को लेकर है जिसका टिकट समाजवादी पार्टी ने उम्मीदवारी की घोषणा के 48 घंटे के अंदर काट दी। दो दिन पहले समाजवादी पार्टी की ओर से कन्नौज की सीट पर लालू यादव के दामाद तेजप्रताप की उम्मीदवारी का एलान हुआ था।
सपा अब तक बदल चुकी है 6 उम्मीदवार
महाराष्ट्र में मंच पर भाषण देते-देते बेहोश हुए गडकरी, अस्पताल में हुए भर्ती
बुधवार को तेजप्रताप यादव कन्नौज से नॉमिनेशन दाखिल करने वाले थे उससे पहले समाजवादी पार्टी के नेता रामगोपाल यादव ने अखिलेश यादव के कन्नौज से चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी। अखिलेश यादव 25 अप्रैल को कन्नौज सीट से नामांकन भरेंगे, लेकिन बड़ा सवाल ये उठता है कि आखिर तेजप्रताप का टिकट क्यों काटा गया, क्या कन्नौज सीट पर समाजवादी पार्टी जीत को लेकर आश्वस्त नहीं थी। समाजवादी पार्टी ने इससे पहले बदालूं, मेरठ, मोराबाबाद,मिश्रिख, गौतमबुद्ध नगर में उम्मीदवार बदल चुकी है।