पटना : लैंड फॉर जमीन मामले में लालू परिवार पर संकट के बादल मंडरा रहे है। लालू यादव के बाद मंगलवार को तेजस्वी यादव से ईडी पूछताछ करेगी। तेजस्वी पिछले दो समन पर ईडी के सामने पेश नहीं हुए है, मंगलवार को उनके पटना स्थित ईडी कार्यालय में पेश होना है।
सोमवार को ईडी ने करीब 10 घंटे तक आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव से पूछताछ की थी। बताया जाता है कि ईडी ने लालू से जमीन के बदले नौकरी मामले में 70 सवाल पूछे। बताया जाता है कि सवालों के दोहराव से लालू कई बार नाराज हुए। ईडी ने लालू से पूछा कि अमित कात्याल से आपका क्या रिश्ता है। उसके जरिए अभ्यर्थियों से कितनी जमीनें ली। ईडी कात्याल को हिरासत में लेकर पहले ही पूछताछ कर चुकी है। दिल्ली के न्यू फ्रेड्स कॉलोनी के जिस मेसर्स एके इंफोसिस्टम प्राइवेट लिमिटेड को ईडी ने अभियुक्त बनाया है। कात्याल उसका डायरेक्टर रह चुका है। ईडी की टीम ने लालू से यह भी जानने की कोशिश की कि इस प्रकरण में रेलवे के कौन कौन बड़े अफसर शामिल थे।