डेस्क: कुवैत के दक्षिणी मंगाफ में इमारत में आग लगने से 41 लोगों की मौत हो गई है। इन 41 मृतकों में 40 भारतीय है। हादसे में 30 से अधिक भारतीय श्रमिक घायल हो गए है। तकरीबन 90 भारतीय को रेस्क्यू कर बचाया गया है।
Odisha CM Oath :पहली बार आदिवासी मुख्यमंत्री , राज्यपाल रघुवर दास ने सीएम और दो डिप्टी सीएम को दिलाई शपथ
रिपोर्ट के मुताबिक, आग बुधवार सुबह 4:30 बजे एक लेबर कैंप के किचन में लगी. कुछ लोगों की मौत आग देखकर अपार्टमेंट से बाहर कूदने के बाद हुई, जबकि अन्य जलने और धुएं में सांस लेने के कारण मारे गए.एक रिपोर्ट के अनुसार, इमारत में लगभग 195 मजदूर रहते हैं। उसका स्वामित्व एक मलयाली व्यवसायी केजी अब्राहम के पास है। हालांकि आग पर काबू पर पा लिया गया है, लेकिन अभी भी कुछ लोगों के अंदर फंसे होने की खबर है।
Saran में सुबह सुबह अधिवक्ता पिता पुत्र को अपराधियों ने ताबड़तोड़ गोलियों से भूना, दोनों की मौत
कुवैत में भारतीय दूतावास ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, ‘भारतीय श्रमिकों से जुड़ी आग की दुखद घटना के संबंध में दूतावास ने एक इमरजेंसी हेल्पलाइन नंबर +965-65505246 शुरू किया है। सभी संबंधित लोगों से अनुरोध है कि वे अपडेट के लिए इस हेल्पलाइन से जुड़ें. दूतावास हर संभव सहायता करेगा.’।