डेस्कः आईपीएल के दौरान ड्रीम-11 ने कई लोगों की किश्मत बदल दी। कई लोगों पर पैसे की बरसात हुई तो कई लोग इस लत का शिकार होकर दीवालिया तक हो गये। बिहार के नवादा जिला के रहने वाले मिथुन की किस्मत रातों रात चमक गई। राजस्थान और पंजाब के बीच हुए मैच के दौरान मिथुन ने चार करोड़ रुपए जीत लिये। इतनी बड़ी रकम जीतने का भरोसा परिवार के सदस्यों को नहीं हो रहा है।
मनीष कश्यप की पटना में पिटाई, विवाद के बाद PMCH के जूनियर डॉक्टरों ने पीटा
नवादा के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अमीपुर गांव निवासी मिथुन कुमार ने ड्रीम-11 में टीम बनाकर 4 करोड़ रुपए जीत लिए। जिसके बाद से पूरे शहर में उसकी चर्चा हो रही है। मिथुन ने आईपीएल के राजस्थान और पंजाब मैच की टीम बनाई थी। परिजनों ने बताया कि मिथुन पिछले 7 सालों से ड्रीम-11 में पैसे लगा खेल रहा है।
बिहार में बम के साथ तीन संदिग्ध पकड़ा गया, दो भागने में हुआ कामयाब, एक को पुलिस ने खदेड़ कर पकड़ा
परिजनों ने बताया कि वो ईंट भट्ठे पर मजदूरी करता था। साथ ही ट्रक पर भी काम करता था।। पिता का निधन 15 वर्ष पहले हो गया था। उनकी मां मनजरिया देवी ने परिवार का पालन-पोषण किया। पहले मां ड्रीम-11 खेलने का विरोध करती थी। उसे लगता था कि छोटा बेटा मिथुन अपनी कमाई जुए में लगा देता था। लेकिन जब 4 करोड़ जीतने का पता चला तो यकीन ही नहीं हुआ। और अब परिवार की आर्थिक चिंताएं भी खत्म हो गईं हैं।
बीजेपी के पूर्व सांसद उदय सिंह उर्फ पप्पू सिंह बने जनसुराज के राष्ट्रीय अध्यक्ष, प्रशांत किशोर ने किया एलान
वहीं इस खबर का पता चलने पर मिथुन के घर पर ग्रामीणों की भीड़ जुटने लगी। जिसके चलते परिजनों ने उसे दूसरी जगह भेज दिया है। हालांकि को परिजनों को इस बात की चिंता भी है कि गरीब परिवार से होने के कारण इतनी बड़ी रकम की सुरक्षा कैसे होगी। 4 करोड़ रुपए जीतने की जानकारी कई लोगों को मिल जाने से उन्हें डर सताने लगा है।