खूंटी : भाकपा माओवादी का एरिया कमांडर बुधराम मुंडा पुलिस मुठभेड़ में मारा गया है । खूंटी-चाईबासा सीमा पर पुलिस और माओवादियों के बीच गुरुवार सुबह साढ़े ग्यारह बजे मुठभेड़ हुई थी । रांची रेंज के सीनियर अधिकारियों के निर्देश पर जिला पुलिस और कोबरा बटालियन नक्सलियों के खिलाफ चल रहे अभियान के दौरान यह मुठभेड़ हुई ।
पुलिस उप महानिरीक्षक अनूप बिरथरे ने बताया है कि मुठभेड़ में एक नक्सली मारा गया है और पूरे इलाके में सर्च अभियान जारी है। उन्होंने कहा कि पुलिस को खूंटी-चाईबासा सीमा पर नक्सली के जमा होने की सूचना मिली थी। जिला पुलिस, कोबरा बटालियन और अड़की पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाया । खूंटी के कोचांग स्थित सर्वदा जंगल के पास पहुंचने पर नक्सलियों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर जवाबी कार्रवाई में नक्सलियों का एरिया कमांडर मारा गया । दूसरे माओवादी भागने में कामयाब रहे। पुसिस व्यापक स्तर पर सर्च अभियान चला रही है ।