Lohardaga: भीषण गर्मी में प्यास बुझाने और खेतों में सिंचाई के लिए जिस कुएँ की चाहत दशकों से थी उसका निर्माण मनरेगा के जरिए शुरु तो हुआ लेकिन ना प्यास बुझी ना खेतों में पानी पहुंचा बस मिली तो मौत । अब लोहरदगा के सेन्हा प्रखंड के अंबा टोली के लोग इसे मौत के कुएँ के तौर पर जानेंगे । घंटों चले राहत और बचाव कार्य के बावजूद मिट्टी धंसने की वजह से फँसे लोगों को नहीं निकाला जा सका ।
भाई-बहन कुएं में दबे
लोहरदगा के सेन्हा प्रखंड के चित्री अंबा टोली में असलम अंसारी का कुआं मनरेगा से बन रहा था । असमल अंसारी का बेटा अमन अंसारी, बेटी शबनम खातून, बबूल अंसारी और एक आदिवासी मजदूर हैं मिट्टी में दबे गए थे । इन्हें निकालने के लिए छह जेसीबी से मिट्टी को हटाने का काम किया गया । लेकिन किसी को जिंदा नहीं निकाला जा सका ।
हादसे की तस्वीरें देखेने के लिए स्लाइड करें
) by Vivek Sinha
वक्त पर पहुंची मदद लेकिन…
सिंचाई कूप निर्माण के दौरान सिंचाई कूप की मिट्टी धंसने से मिट्टी के नीचे चार मजदूर दबने की सूचना मिलते ही प्रखंड प्रशासन और पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई । बचाव और राहत कार्य शुरु कर दिया गया था । घटना के बाद बचाव एवं राहत कार्य के लिए छह जेसीबी मशीन को लगाई औऱ घटना स्थल पर दो एंबुलेंस को रखा गया था एसडीओ अमित कुमार, सेन्हा सीओ राकेश कुमार तिवारी, सेन्हा थाना के पुलिस अवर निरीक्षक मनोज कुमार मौजूद रहे । पूरा प्रशासन राहत कार्य में लगा रहा लेकिन मिट्टी बहुत ज्यादा धंस चुकी थी जिसकी वजह से दब लोगों को नहीं निकाला जा सका ।
राहत कार्य देखने भीड़ हुई जमा
घटना के बाद अफरा-तफरी का माहौल बन गया है। घटना स्थल पर काफी संख्या में ग्रामीण जमा हो गए । लोहरदगा जिला के सेन्हा थाना क्षेत्र के चितरी अंबा टोली में असलम अंसारी का मनरेगा के तहत सिंचाई कूप का निर्माण कार्य चल रहा था । जिसमें मिट्टी की खुदाई का कार्य पूरा कर लिया गया है। इसके बाद गुरुवार को पटाई का काम चल रहा था। तभी अचानक से कूप की मिट्टी भरभरा कर धंस गई। कूप के अंदर निर्माण कार्य में लगे हुए मनरेगा मजदूर अमन अंसारी, शबनम खातून और दो मिस्त्री मिट्टी दब गए हैं। एसडीओ अमित कुमार ने कहा है कि हाईड्रा और पोकलेन मशीन भी मंगवाई ।
सुखदेव भगत मौके पर थे मौजूद
लोहरदगा के कांग्रेस प्रत्याशी सुखदेव भगत भी मौके पर मौजूद रहे । जिले के डीसी और एसपी भी राहत कार्य में जुटे रहे लेकिन निराशा हाथ लगी ।
लोहरदगा के सेन्हा थाना क्षेत्र अंतर्गत चितरी अंबा टोली गांव में सिंचाई कूप निर्माण के दौरान मिट्टी धसने से चार श्रमिकों की मृत्यु की अत्यंत दुःखद सूचना मिली। ईश्वर दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करे। शोक संतप्त परिवारजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदना।… pic.twitter.com/TwTCqtYpN2
— Sudesh Mahto (@SudeshMahtoAJSU) May 23, 2024