जामताड़ा : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत नाला के नतुनडीह मैदान में लाभर्थियों के बीच 635 करोड़ की परिसंपत्ति का वितरण किया। साथ ही मुख्यमंत्री ने 452 करोड़ की योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि आज भी हमारे 80 फीसदी गरीब आदिवासी और अल्पसंख्यक भाई-बहन गांव में रहते है और बड़े बड़े दावे करने वाले विपक्ष शहर में।हमने पहले ही तय कर दिया था कि हमारी सरकार दिल्ली और रांची से नहीं गांव से चलेगी। गांव की समस्याओं को जानकर ही हम अपनी जनता और प्रदेश को मजबूत बना सकते है।
केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होने कहा कि ग्राम प्रधानों ने मानदेय बढ़ाने को कहा है, सबकी सरकार को चिंता है। समय के साथ हम काम करेंगे, हमारे पास जो संसाधन है उसके अनुरूप हमें निर्णय लेना पड़ता है। केंद्र सरकार के पास बकाया राशि हमें मिलती तो ग्राम प्रधानों का भी मानदेय बढ़ाने में उक्त राशि सहायक होती। हमें केंद्र बकाया दे दे तो 1200 का सिलेंडर 500 में देंगे।
लाभार्थियों को संबोधित करते हुए जामताड़ा में सीएम ने कहा कि जामताड़ा में 500 किमी ग्रामीण सड़क की स्वीकृति दी गई है जो ₹300 करोड़ की लागत से निर्मित होगा। उच्च स्तरीय 220 किमी सड़क करीब ₹250 करोड़ की लागत से बनेगा। हमने फिर से बीरबिंदिया पुल के निर्माण की भी स्वीकृति दी है जो करीब ₹270 करोड़ की लागत बनेगा।