पटना : इस वक्त की बड़ी खबर दिल्ली से आ रही है जहां बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देने का एलान किया गया है। नरेंद्र मोदी की सरकार ने बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री को देश का सर्वोच्च सम्मान देने का फैसला किया है।
लोकसभा चुनाव से पहले मोदी सरकार ने बिहार की राजनीति को साधने की बड़ा फैसला किया है। मौत के 36 साल बाद उनके 100वीं जयंती से पहले उन्हे भारत रत्न देने का फैसला किया गया है। कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देने की मांग लगातार नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू करती रही है। जेडीयू के सांसद और कर्पूरी ठाकुर के बेटे रामनाथ ठाकुर ने केंद्र सरकार के इस फैसले पर आभार जताया है। उन्होने कहा है कि हमें 36 साल की तपस्या का फल मिला है। मै अपने परिवार और बिहार के 15 करोड़ लोगों की ओर से केंद्र सरकार को धन्यवाद देता हूं।