पटना : बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर के जयंती समारोह के मौके पर उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने उनके पैतृक गांव कर्पूरी ग्राम जाकर मुख्यमंत्री के साथ उन्हे श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर तेजस्वी ने कहा कि हमारी बहुत पुरानी मांग थी कि कर्पूरी ठाकुर जो समाजिक न्याय के बड़े नेता माने जाते है उन्हे भारत रत्न दिया जाए। जब प्रधानमंत्री बिहार विधानसभा के शताब्दी समारोह में शामिल होने आये थे तो उनके सामने हमने ये मांग रखी थी।
तेजस्वी यादव ने कहा कि कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देने की टाइमिंग और उसके पीछे की राजनीति भी देखनी पड़ेगी। उन्होने कहा कि हमने जो जातिगत जनगणना कराई, इसके बाद केंद्र सरकार को ये निर्णय लेना पड़ा। हमारी पुरानी मांग मानी गई है इसके लिए हम केंद्र को धन्यवाद करते है। तेजस्वी यादव ने इसके साथ ये भी कहा कि कर्पूरी ठाकुर जी के साथ कांशीराम जी के लिए भी भारत रत्न की घोषणा कर देनी चाहिए थी। हमारी मांग है कि कांशीराम और राम मनोहर लोहिया को भी भारत रत्न मिलना चाहिए, जिन्होने समाजिक न्याय की लड़ाई लड़ी है।
कर्पूरी के बाद अब कांशीराम को मिले भारत रत्न, कर्पूरी जयंती पर तेजस्वी की नई मांग

Leave a Comment
Leave a Comment