दिल्ली: उत्तर-पूर्वी दिल्ली से इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार कन्हैया कुमार को लेकर विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया है। कांग्रेस के कार्यकर्ता कन्हैया का विरोध करते हुए लोकल उम्मीदवार देने की मांग कर रहे है। कांग्रेस उम्मीदवार बनने के बाद कन्हैया कुमार बाबरपुर में पहली बार कार्यक्रम कर रहे है उससे पहले उनके खिलाफ विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया है।
Rabri Devi बहू Rajshri के साथ आटा चक्की चलाते नजर आई, लोकसभा चुनाव के बीच वीडियो हो रहा है वायरल
कन्हैया के उम्मीदवारी के विरोध में लवली ने दिया इस्तीफा
इससे पहले रविवार सुबह दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली ने अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था। इसके पीछे प्रदेश कांग्रेस प्रभारी दीपक बावरिया की कार्य प्रणाली के साथ कन्हैया कुमार को उम्मीदवार बनाया जाना कारण बताया गया। हालांकि अरविंद सिंह लवली से बात करने और दिल्ली संकट को खत्म करने की जिम्मेदारी कांग्रेस महासचिव संगठन केसी वेणुगोपाल को दिया गया है। अरविंदर सिंह लवली के बाद उनसे मिलने संदीप दीक्षित, सुभाष चौपड़ा जैसे बड़े नेता जा चुके है। अरविन्दर सिंह लवली के इस्तीफ़े के बाद दीपक बाबरिया हटाओ मुहिम की शुरुआत हो चुकी है।संदीप दीक्षित,नीरज बसोया, अमित मलिक,भीष्म शर्मा,राजकुमार चौहान समेत कई नेता लवली के समर्थन में खड़े हो गए है।संदीप दीक्षित,लवली और राजकुमार चौहान को टिकट नहीं देने का दोषी प्रभारी को माना जा रहा है।
कन्हैया कुमार के चुनाव कार्यालय में इंडिया गठबंधन के बैनर-पोस्टर लगाए गए है, जिनमें राहुल गांधी और अरविंद केजरीवाल के पोस्टर है। इससे पहले कन्हैया के चुनावी कार्यक्रम में कांग्रेस के साथ साथ आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता भी पहुंचे थे। त्रिलोकपुरी में आम आदमी पार्टी के रोड शो मेें कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शामिल होकर समर्थन किया था।
तेजस्वी भी रहे है कन्हैया के विरोध में
कन्हैया कुमार को लेकर दिल्ली में विरोध होने से पहले बिहार में भी उनका विरोध हो चुका है। कांग्रेस के सहयोगी पार्टी आरजेडी और कन्हैया के बीच दूरी किसी से छीपा हुआ नहीं है। तेजस्वी यादव और कन्हैया के बीच तल्खी पुरानी है। पांच साल पहले जब कन्हैया को लोकसभा चुनाव में बेगूसराय से वामपंथी दल ने उम्मीदवार बनाया था तो उस वक्त भी आरजेडी ने उनके खिलाफ तनवीर हसन को उम्मीदवार बनाया था। उस चुनाव में बीजेपी के गिरिराज सिंह चुनाव जीते थे। इसके बाद कन्हैया कांग्रेस में शामिल हो गए और राहुल गांधी की भारत जोड़ों न्याय यात्रा में बहुत सक्रिय रहे। कन्हैया को जब कांग्रेस ने बिहार की जगह दिल्ली में शिफ्ट करके उम्मीदवार बनाया है तो वहां भी कन्हैया का विरोध शुरू हो गया है