गांडेयः झारखंड मुक्ति मोर्चा की प्रत्याशी और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन ने छठ महापर्व के खरना पूजा में भाग लिया । गांडेय विधानसभा में कल्पना सोरेन ने छठ व्रती महिला के घर जाकर प्रसाद ग्रहण किया । सोशल मीडिया पर कल्पना सोरेन ने इसकी तस्वीरें साझा की हैं । कल्पना सोरेन कई विधानसभा क्षेत्रों में दौरा करने के बाद गांडेय पहुंची और अपने वोटर्स के घर जाकर प्रसाद ग्रहण किया ।
आज गांडेय विधानसभा में छठव्रती माँ और दीदियों के कठिन तपस्या में शामिल होने का परम सौभाग्य मिला। छठ पूजा के दूसरे दिन आज खरना प्रसाद ग्रहण करने का भी अवसर मिला।
छठी मइयां और भगवान भास्कर, आप सभी छठव्रती माताओं-बहनों का विराट तप सफल करे, यही कामना करती हूं।जय छठी मइयां! pic.twitter.com/lOKeDc3sFA
— Kalpana Murmu Soren (@JMMKalpanaSoren) November 6, 2024
महिलाओं ने कल्पना सोरेन के साथ सेल्फी भी ली । चुनाव के मद्देनजर कल्पना सोरेन इलाके में बीजेपी की मुनिया देवी को हराने के लिए जीतोड़ कोशिश करती हुई नज़र आ रही हैं ।