रांची : झारखंड की राजनीति का अबतक की सबसे बड़ी खबर ये है कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और उनकी पत्नी कल्पना सोरेन विधायक दल की बैठक में शामिल हुए। राज्य में जारी सियासी हलचल के बीच मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन करीब एक बजे अपने आवास में नजर आये, उसके बाद मुख्यमंत्री अपनी पत्नी के साथ शिबू सोरेन से मिलने पहुंचे। मुख्यमंत्री और उनकी पत्नी ने गुरूजी का आर्शीवाद लिया। इसके बाद मुख्यमंत्री सर्किट हाउस रवाना हुए जहां सत्ता पक्ष के विधायकों की बैठक हो रही है। इस बैठक में मुख्यमंत्री के साथ उनकी पत्नी कल्पना सोरेन भी मौजूद रही। कल्पना की मौजूदगी को लेकर कहा जा रहा है कि अगर राज्य में ऐसे राजनीतिक हालात बने तो मुख्यमंत्री के रूप में कल्पना सोरेन का नाम आगे आ सकता है।
कल्पना सोरेन के अलावा कई अन्य विकल्पों पर चर्चा
राजनीतिक हलकों में चर्चा है कि जेएमएम-कांग्रेस-आरजेडी विधायकों की बैठक में हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन को नया नेता चुना जा सकता है। इसके अलावा कई अन्य विकल्पों पर भी चर्चा होने की संभावना है।
जेएमएम-कांग्रेस-आरजेडी विधायकों की बैठक
इधर, सीएम सोरेन के आवास में सत्तापक्ष के विधायकों की भी महत्वपूर्ण बैठक हुई। इस बैठक में सभी मंत्री और तमाम वरिष्ठ नेता मौजूद थे। बैठक में झारखंड मुक्ति मोर्चा के अलावा कांग्रेस और आरजेडी विधायक भी मौजूद रहे।
कल्पना सोरेन भी बैठक में रहीं मौजूद
जेएमएम, कांग्रेस और आरजेडी विधायक दल की सबसे खास बात यह रही कि इस बैठक में सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन भी साथ में मौजूद रहीं। पीली रंग की साड़ी में बैठक में पहुंची कल्पना सोरेन को लेकर विधायक दल का नया नेता चुना जा सकती है। इस तरह की अटकलें काफी दिनों से लगाई जा रही थी।
दूसरे राउंड की बैठक में फैसला लिए जाने की संभावना
राजनीतिक हलकों में चर्चा है कि सुबह में हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में पहले राउंड की बैठक हुई। इस बैठक के बीच ही हेमंत सोरेन अपने आवास से बाहर निकले। दोपहर बाद फिर से दूसरे राउंड की बैठक में ठोस निर्णय लिए जाने की संभावना है। इस बैठक में कल्पना सोरेन के नाम पर सहमति बन सकती हैं।