गिरिडीह : पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के जेल जाने के एक महीने बाद उनकी पत्नी कल्पना सोरेन ने राजनीति में एंट्री की है। जेएमएम के स्थापना दिवस के मौके पर कल्पना ने सभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी और बीजेपी पर जमकर निशाना साधा।
राजनीति में अपना पहला कदम रखने से पहले कल्पना ने मरांग बुरू की पूजा कर आर्शीवाद लिया। फिर जेएमएम के मंच पर आकर भावनात्मक इंटी की। अपने संबोधन के शुरू में ही कल्पना हेमंत सोरेन को याद कर भावनात्मक हो गई और उनके आंखों से आंसू छलक आये। अपने संबोधन की शुरूआत कर कल्पना ने कहा कि मरांग बुरू की पावन धरती और आदरणीय गुरू जी के संघर्ष की धरती को नमन करती हूं। आज से 51 साल पहले 4 मार्च के दिन ही झारखंड मुक्ति मोर्चा की शुरूआत हुई।
लोगों को संबोधित करते हुए कल्पना ने कहा हमारे ससुर जी के आंसू, मेरी सासू मां बहुत बीमार है वो बहुत आहत परेशान। मैने सोचा था कि मै अपने आंसू नहीं निकालूंगी, आप लोगों का प्यार देखकर मेरी हिम्मत बढ़ गई है। जुझारू संगठन का जोश देखकर मेरे तनबदन में आग लग रही है आपके अंदर भी आक्रोश है तो दीजिये आवाज इतने जोर और जोश के साथ दीजिये की होटवार जेल तक आवाज जाए आपके दादा की कान तक आवाज जाए। जोर से बोलिये हेमंत सोरेन जिंदाबाद। इनता बड़ा षड्यंत्र रचा गया है कि उनको जेल जाना पड़ा है, ऐसी घटिया सोच है ऐसे लोगों की, दिल्ली वालों के अंदर दिल धड़कता ही नहीं है, क्योकि यहां बेचारे आदिवासी, दलित, अल्पसंख्यक जिनको ये कीड़ा समझते है। इनके व्यवहार से ये पता चलता है कि इनके अंदर कितनी घृणा पली हुई है। हमारे पूर्व मुख्यमंत्री किसी के सामने झूके नहीं।
कल्पना सोरेन ने इशारों इशारों में पीएम मोदी के धनबाद में दिये गए बयान का अपने तरीके से जवाब दिया। पीएम मोदी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा था कि भारत माता की जय इतना जोर से बोले की जेल तक आवाज जाए। कल्पना ने उसी के जवाब में कहा कि यहां से इतनी जोर की आवाज लगाए कि होटवार तक आवाज जाए। कल्पना ने आगे कहा कि कल मेरा जन्मदिन था मै हेमंत जी से मिलने जेल गई थी, उन्होने मेरे कंधे हाथ रखकर कहा कि घबराना मत, अभी तो मै सिर्फ जेल के अंदर हूं, जिंदा तो हूं, और आपका ये जिंदा दिल आपके जोश से गौरवान्वित महसूस कर रहे होंगे। यहां के लाखों करोड़ों लोग है जो हेमंत जी को दिल में रखते है।