रांची : जस्टिस एस चंद्रशेखर को झारखंड हाईकोर्ट का कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश बनाया गया है वो 29 दिसंबर को पदभार ग्रहण करेंगे। केंद्रीय कानून मंत्रालय ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है। वर्तमान चीफ जस्टिस संजय कुमार मिश्रा 28 दिसंबर को रिटायर्ड हो रहे है।
जस्टिस संजय कुमार मिश्रा ने 20 फरवरी 2023 को झारखंड हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस के रूप में शपथ ली थी अपने 10 माह के कार्यकाल में उन्होने कई महत्वपूर्ण फैसले सुनाये।