रांची: जेएसएससी सीजीएल पेपर लीक मामले की जांच तेज हो गई है। डीजीपी अनुराग गुप्ता इस जांच की खुद मॉनिटरिंग कर रहे है। पिछले पांच दिनों में सीसीएल परीक्षा में गड़बड़ी को लेकर कुल 40 शिकायतें मिली है। यह शिकायतें वॉट्सऐप चैट, फोटोग्राफ और वीडियो रिकॉर्डिंग के रूप में है।
गैंगस्टर राहुल तुरी इनकाउंटर में मारा गया, JMM कार्यकर्ता की हत्या का था आरोपी, TSPC छोड़कर बनाया था अपना संगठन
इन शिकायतों के मिलने के बाद डीजीपी ने शिकायतों के आधार पर जांच करने के निर्देश दे दिये है। डीजीपी अनुराग गुप्ता ने सभी शिकायतों की गहराई से जांच करते हुए आगे इसके अनुरूप कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। डीजीपी ने बताया कि परीक्षा में गड़बड़ी को लेकर एक केस हाईकोर्ट के निर्देश पर सीआईडी ने दर्ज किया था, जबकि दूसरा केस झारखंड राज्य कर्मचारी चयन आयोग के अधिकारियों की शिकायत पर दर्ज की गई थी। जेएसएससी का कहना है कि परीक्षा में कोई गड़बड़ी नहीं हुई है, कुछ लोगों ने फर्जी दस्तावेज और वीडियो तैयार कर परीक्षा को प्रभावित करने का प्रयास किया है। इन दोनों केस के दर्ज होने के बाद सीआईडी ने जेएसएससी सीजीएल परीक्षा में कथित गड़बड़ी या अनियमितता को लेकर आम लोगों और अभ्यर्थियों के लिए सूचना प्रकाशित की थी जिसमें गड़बड़ी को लेकर साक्ष्य मांगा गया था। किसी के पास कोई ऑडियो-वीडियो है तो उन्हे उपलब्ध कराने को कहा गया था। इसके बाद सीआईडी के पास अबतक कुल 40 शिकायतें मिली है इसके आधार पर एसआईटी को सभी शिकायतों की जांच करने का निर्देश दिया गया है।