हजारीबागः जेएसएससी सीजीएल परीक्षा का रिजल्ट जारी होने के बाद से एक बार फिर से छात्रआंदोलन के मूड में हैं। हजारीबाग के भारत माता चौक पर मंगलवार को छात्रों द्वारा सीजीएलके परिणाम के विरोध प्रदर्शन किया गया। साथ ही सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। सैकड़ों की संख्या में प्रदर्शनकारी छात्र फोरलेन पर में बैठ गए और हजारीबाग मार्ग को घंटो तक बाधित रखा। परिणाम स्वरूप हजारीबाग मार्ग में गाड़ियों की लंबी कतार लग गई, लोग जाम में फंसे रहे । प्रदर्शनकारी छात्रों का कहना है कि 2024 के सीजीएल परीक्षा में प्रश्नपत्र लीक हुए है । इसी कारण वश छात्र परीक्षा रद्द करने की मांग कर रहे है। अगर परीक्षा परिणाम को देखा जाए तो 21 सितंबर को हुई परीक्षा में मात्र 82 परीक्षार्थी पास हुए थे. वहीं 22 सितंबर को हुई परीक्षा में 2178 परीक्षार्थी को सफलता मिली। छात्रों का आरोप है कि यह प्रमाणित करता है कि इस परीक्षा में अनियमित हुई हैं। छात्रों का यह आरोप लगाया है कि सीटों को बेच दिया गया है। अब छात्र सीजीएल परीक्षा रद्द करने को लेकर आंदोलन कर रहे ।
हजारीबाग में JSSC CGL पेपर में कथित धांधली को लेकर प्रदर्शन#jssccgl #cancel_jssc_cgl pic.twitter.com/hzHEeERQay
— Live Dainik (@Live_Dainik) December 10, 2024
Jharkhand Vidhansaba Live: जयराम महतो ने पहले ही भाषण में JSSC CGL का मुद्दा उठाया, सरकार से छात्रों से बातचीत की मांग की
वहीं दूसरी ओर जिला प्रशासन ने छात्रों को समझाने की कोशिश की और कहा कि उनकी मांग सरकार तक पहुंचाई जाएगी, वे सड़क जाम समाप्त करें. बता दें कि झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए हैं. इस भर्ती में कुल 2,025 पदों को भरना है। वह दस्तावेज सत्यापन (सर्टिफिकेट वेरिफिकेशन )16 से 20 दिसंबर तक होना है । आंदोलन कर रहे छात्रों के बीच हजारीबाग विधायक प्रदीप प्रसाद पहुचें और आंदोलन समाप्त करने का अनुरोध किया उन्होंने कहा कि 14 दिसंबर को राजधानी रांची में जो आंदोलन होगा , उस में बीजेपी के सभी विधायक शामिल होगें। बीजेपी विधायक के आश्वासन पर छात्रों ने आंदोलन समाप्त किया।