रांची: झारखंड में JSSC CGL परीक्षा कराने की मांग सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है। शनिवार सुबह से ही एक्स पर छात्र अभियान चला रहे है। छात्रों के इस अभियान को कई लोगों और संगठनों ने अपना समर्थन दिया है।
छात्रों का कहना है कि पिछले आठ सालों से नौकरी का इंतजार कर रहे छात्र अगस्त में जेएसएससी सीजीएल परीक्षा कराने की मांग कर रहे है साथ ही सितंबर में भर्ती शुरू करने की मांग कर रहे है। छात्रों का कहना है कि कई पदों पर एक साल पहले आवेदन मांगा गया था लेकिन अबतक भर्ती नहीं हुई है।
राज्य में मुख्यमंत्री बदलने के बाद छात्रों ने अपनी मांग को एक बार फिर तेज कर दिया है। पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने लोकसभा चुनाव के बाद आचार संहिता खत्म होने के बाद समीक्षा बैठक के दौरान लंबित सभी परीक्षाओं को सितंबर तक खत्म करने का निर्देश दिया था। हेमंत सोरेन के मुख्यमंत्री बनने के बाद छात्रों ने एक बार फिर से अभियान छेड़ दिया है। #JSSC_लाॅलीपाॅप_कैलेंडर_नाय_चलतो ,और #conduct_jssc_cgl_in_august_only को ट्रेंड कराया जा रहा है। इस अभियान में छात्रों को भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा, जयराम महतो की पार्टी जेबीकेएसएस का साथ मिल रहा है। पूर्व विधायक कुणाल सारंगी ने भी छात्रों की मांग का समर्थन करते हुए जल्द से जल्द परीक्षा कराने और बहाली करने की मांग की है।
सोशल मीडिया में देखिये क्या कुछ लिखा जा रहा है