रांची: झारखंड लोक सेवा आयोग(JPSC) ने 11वीं, 12वीं और 13वीं सिविल सेवा की मुख्य परीक्षा के नजीते जारी कर दिये। परीक्षा 35 दिन पहले 17 मार्च को आयोजित की गई थी। प्रारंभिक परीक्षा में 7011 अभ्यर्थियों को सफलता मिली है। ये अभ्यर्थी 342 पदों के लिए होने वाली मुख्य परीक्षा में शामिल होंगे। नियमावली के अनुसार कुल पदों के 15 गुणा यानि 5130 अभ्यर्थियों को पीटी में चयनित किया जाना था, लेकिन सामान्य समेत चार कटैगरी के अभ्यर्थियों के कट ऑफ मार्क्स बराबर है, इसलिए लगभग 2000 से अधिक अभर्थियों का चयन किया गया है। इस परीक्षा में 362621 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। मुख्य परीक्षा 22 जून से 24 जून के बीच संभावित है।
जेपीएससी पीटी में 1159 महिला अभ्यर्थियों का चयन किया गया है। वहीं, आदिम जनजाति के 16 और स्पोटर्स कोटा से 60 लोगों का चयन किया गया है। दिव्यांग कैटेगरी से 201 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है। इसमें दृष्टि दिव्यांग 62, बाधिर दिव्यांग 46, चलन दिव्यांग 45 और बौद्धिक दिव्यांग 48 शामिल है।
बारात जा रही कार और ट्रक की टक्कर में दूल्हे के भाई और भतीजा समेत तीन की मौत
इन पदों पर होनी है नियुक्ति
1 डिप्टी कलेक्टर-207
2 पुलिस उपनिरीक्षक-35
3 राज्य कर अधिकारी- 56
4 सहायक कुलसचिव- 08
5 श्रम अधीक्षक-14
6 जिला समन्वयक-01
7 जेल अधीक्षक- 02
8 झारखंड शिक्षा सेवा (श्रेणी 2)- 10
9 इंस्पेक्टर उत्पाद- 01
10 परिवीक्षा अधिकारी- 06