रांचीः झारखंड मुक्ति मोर्चा का 13वां महाधिवेशन 14 और 15 अप्रैल को खेलगांव स्थित हरिवंश टाना भगत इंडोर स्टेडियम में आयेजित किया गया है। जेएमएम के सत्ता में रहते लगातार दूसरी बार राजधानी रांची में जेएमएम का स्थापना दिवस माना जा रहा है। इसको लेकर तैयारी पूरी कर ली गयी है। खेलगांव समेत राजधानी की प्रमुख सड़कों पर पार्टी के बैनर-पोस्टर लगाये गये हैं। केंद्रीय महासचिव विनोद पांडेय ने रविवार को महाधिवेशन की तैयारियों का जायजा लिया और आवश्यक निर्देश दिये। कहा कि महाधिवेशन की अध्यक्षता पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष शिबू सोरेन करेंगे। कार्यकारी अध्यक्ष व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन विशेष तौर पर मौजूद रहेंगे। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और जेएमएम के केंद्रीय महासचिव विनोद पांडे से शनिवार को खेलगांव में जाकर तैयारियों का जायजा लिया था।
वक्फ एक्ट 2025 वापस लेने की मांग को लेकर रांची में राजभवन के सामने मुस्लिम समाज का महाधरना
जेएमएम के राष्ट्रीय अधिवेशन में झारखंड के अलावा बिहार, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, छत्तीसगढ़, असम, उत्तर प्रदेश, तमिलनाडू से लगभग चार हजार प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे। दो दिवसीय महाधिवेशन में वक्फ संशोधन कानून के खिलाफ समेत कई राजनीतिक प्रस्ताव पर चर्चा होगी। इस महाधिवेशन में चार हजार प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे।
”जहां न पहुंचे रवि, वहां पहुंचे बीएलओ दीदी”-मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने दशम फॉल की बीएलओ की तारीफ में बांधे पुल
इन प्रस्ताव पर होगी चर्चा
जेएमएम संविधान में संशोधन, भूमि पुनर्वापसी कानून, वक्फ संशोधन कानून का विरोध, जेएमएम को राष्ट्रीय पार्टी बनाने, बिहार और बंगाल में अगामी विधानसभा चुनाव, जिला व प्रखंड अध्यक्षों को अधिक राजनीतिक शक्तियां प्रदान करने, महत्वपूर्ण मामले को लेकर हाई पावर कमेटी का गठन व अन्य मुद्दे पर चर्चा होगी।