रांची: लोकसभा में संविधान पर बहस के दौरान लोकसभा में राजमहल से जेएमएम सांसद विजय हांसदा ने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को जमीन घोटाला मामले में जेल भेजे जाने के मामले को उठाकर जमकर निशाना साधा।
JMM सांसद विजय हांसदा ने लोकसभा में उठाया संविधान पर बहस के दौरान उठाया मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को जेल भेजे का मुद्दा@HansdakVijay @HemantSorenJMM @JmmJharkhand @Jmmsahibganj_ #Jharkhand pic.twitter.com/8xHCw3aB33
— Live Dainik (@Live_Dainik) December 14, 2024
चंपाई सोरेन बांग्लादेशी घुसपैठ को लेकर एक बार फिर शुरू करेंगे झारखंड में यात्रा
लोकसभा में बोलते हुए सांसद विजय हांसदा ने कहा कि सदन में जितने भी लोग बैठे है उनके पास समय समय पर इसकी रिपोर्ट आती रहती है। सिर्फ वहां पर जाकर भ्रामक स्थिति पैदा करने के लिए सदन के बड़े बड़े लोग प्रधानमंत्री रक्षा मंत्री सभी लोग वहां जाकर जोर जोर से बोला कि बाहर के लोग यहां आते रहते है। वहां का रिपोर्ट कहता है कि वहां बाहर के लोग नहीं है। इस तरह की जो व्यवस्था बना रहे है सिर्फ और सिर्फ संविधान के व्यवस्था का दुरूपयोग कर रहे है। हमारे मुख्यमंत्री को आपने 5 महीने आपने जेल में रखा, आप ये कह रहे है कि इमरजेंसी में क्या हुआ। आपने आपातकाल की स्थिति यहां बना के रखा हुआ है। मै ये कहूंगा कि हमारे जो नेता कहते है वो पूरे विश्व में चेहरा दिखता है। हमारे इस देश का चेहरा ये भी निकला है कि सबसे ज्यादा झूठ बोलने वाले नेता हमारे देश में रहते है। हमारे यहां चुनाव के दौरान इन्होने घोषणा कि महिलाओं को गोगो दीदी योजना के तहत 2100 रुपया ये लोग देंगे, और इसके लिए फॉर्म भी भरवाया। सिर्फ झारखंड की महिलाओं को ही क्यों पूरे देश की महिलाओं को ये रुपया दीजिये। झूठ बोलना चुनाव के समय में ये एजेंडा बन गया है, जहां इनकी सरकार नहीं रहे वहां ईडी, इनकम टैक्स और सीबीआई का ये लोग इस्तेमाल करते है। ये संविधान का दुरूपयोग कर रहे है। इससे हमारा कोई अच्छा चेहरा पूरा विश्व में नहीं बन रहा है।