गुमला: लोहरदगा लोकसभा सीट पर त्रिकोणीय संघर्ष के आसार बन रहे है। जेएमएम विधायक चमरा लिंडा ने सोमवार को अपना नामांकन वापस नहीं लिया। उनके मैदान में होने के बाद अब इस सीट पर मुकाबला दिलचस्प हो गया है।
जेएमएम ने बनाया है स्टार प्रचारक
जेएमएम की ओर से चमरा लिंडा को मनाने की कोशिश की गई लेकिन वो पार्टी आलाकमान के निर्देश को दरकिनार करते हुए मैदान में बने हुए है। जेएमएम ने उन्हे चेताया भी और समझाया भी लेकिन वो नहीं माने। जेएमएम की ओर से उन्हे स्टार प्रचारक भी बनाया गया। पार्टी के 40 स्टार प्रचारकों में उन्हे शामिल किया गया तो माना जा रहा था कि वो पार्टी के निर्देश को मानते हुए नामांकन वापस ले लेंगे लेकिन उन्होने पार्टी के आदेश को ठुकरा दिया। इससे पहले सुखदेव भगत के नामांकन के बाद हुए सभा में मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने इशारों इशारों में चेताया था कि गठबंधन के सभी विधायक सुखदेव भगत की जीत सुनिश्चित करने में लग जाए नहीं तो साल के आखरी में होने वाले विधानसभा चुनाव में उस आधार पर ही टिकट का वितरण किया जाएगा।
हेमंत सोरेन की विरासत को आगे बढाने के लिए Kalpana Soren ने कसी कमर, देवर बंसत भी साथ
चमरा किसका बिगाड़ेंगे खेल
चमरा लिंडा के मैदान में उतरने से लोहरदगा में चुनाव दिलचस्प हो गया है। कांग्रेस और बीजेपी की ओर से अपने अपने दावे किये जा रहे है। कांग्रेस का मानना है कि चमरा के चुनाव में उतरने से कोई फर्क नहीं पड़ेगा क्योकि उनके विधानसभा क्षेत्र बिशुनपुर में बीजेपी को पिछले चुनाव में ज्यादा वोट मिला था, इसलिए उनके चुनाव में उतरने से उनको बीजेपी के हिस्से का वोट मिलेगा, गठबंधन का वोट एकजुट है। वही बीजेपी का ये दावा है कि चमरा के मैदान में उतरने से वो गठबंधन के वोट काटेंगे इससे उनकी राह और आसान हो जाएगी। चमरा लिंडा 2009 में हुए लोकसभा चुनाव में भी निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में उतरे थे और कांग्रेस का खेल खराब कर दिया था। इस चुनाव में चमरा और सुदर्शन भगत के बीच ही मुकाबला हुआ है चमरा 8283 वोट से हार गये थे। 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में बीजेपी और कांग्रेस के बीच ही आमने-सामने की टक्कर हुई तब कांग्रेस के सुखदेव भगत 10363 वोट से चुनाव हार गए थे। इस बार कांग्रेस को पूरी उम्मीद थी कि वो लोहरदगा की सीट पर चुनाव आसानी से जीत जाएंगे लेकिन चमरा के मैदान में उतरने से लड़ाई अब रोचक हो गई है।
किसे मिला है कौन सा चुनाव चिन्ह
School Closed: बढ़ती लू की वजह से झारखंड में सभी स्कूल बंद, नवीं से 12वीं तक सुबह 7 से 11 तक क्लास
लोहरदगा : लोहरदगा लोकसभा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर नामांकन प्रक्रिया के समापन के उपरांत गुमला समाहरणालय भवन के सभा कक्ष में निर्वाची पदाधिकारी लोकसभा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र कर्ण सत्यार्थी ने कहा कि लोकसभा संसदीय क्षेत्र से 15 प्रत्याशी भाग लेंगे ।किसी ने नाम वापस नहीं लिया है. जिसके बाद प्रतीक चिन्ह भी आवंटित कर दिया गया है।
1.गिरजानंद उरांव (बहुजन समाज पार्टी) – प्रतीक चिन्ह हाथी
2. समीर उरांव (भारतीय जनता पार्टी) – प्रतीक चिन्ह कमल
3. सुखदेव भगत (इंडियन नेशनल कांग्रेस पार्टी) – हाथ
4. बिहारी भगत (पीपल्स पार्टी आफ इंडिया) प्रतीक चिन्ह- फलों से युक्त टोकरी.
5. मनी मुंडा (भागीदारी पार्टी) प्रतीक चिन्ह – एयरकंडीशनर
6. महेंद्र उरांव (कम्युनिस्ट पार्टी आफ इंडिया ) प्रतीक चिन्ह – बाल एवं हंसिया
7. रामचंद्र भगत (लोकहित अधिकार पार्टी) प्रतीक चिन्ह – सेव
8. अर्जुन टोप्पो ( निर्दलीय) प्रतीक चिन्ह – केतली
9. अर्पण देव भगत (निर्दलीय) प्रतीक चिन्ह – कैंची
10. चमरा लिंडा (निर्दलीय) प्रतीक चिन्ह – बल्लेबाज
11. पवन तिग्गा (निर्दलीय) प्रतीक चिन्ह – फूलगोभी
12. मरियानूस तिग्गा (निर्दलीय ) प्रतीक चिन्ह – हाकी और बॉल
13. रंजीत भगत (निर्दलीय) प्रतीक चिन्ह – फुटबॉल खिलाड़ी
14. सनिया उरांव (निर्दलीय) प्रतीक चिन्ह – अलमारी
15. स्टेफन किंडो (निर्दलीय) प्रतीक चिन्ह – आरी