लातेहार : प्रतिबंधित नक्सली संगठन जेजेएमपी के दो नक्सली और एक समर्थक को पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया। जिन्हे सोमवार को जेल भेज दिया गया।
इस मामले पर मीडिया से बात करते हुए जिले के एसपी अंजनी अंजन ने बताया कि 24 दिसंबर की रात को उन्हे सूचना मिली कि सदर थानाक्षेत्र के नरेशगढ़ में प्रतिबंधित नक्सली संगठन जेजेएमपी सक्रिय समर्थक कमलेवर सिंह उर्फ गुरूजी के घर पर उग्रवादी संगठन के पप्पू लोहरा और सब जोनल कमांडर लवलेश गंझू अपने हथियाबंद दस्ते के सदस्य जितेंद्र सिंह उर्फ बजरंगी जी, प्रभात जी, सूरज कुमार लोहरा, उर्फ सर्वनाश जी और अनिल लोहरा घर में मौजूद है। ये सभी गरूजी के घर पर रूककर ठेकेदारों से लेवी वसूलने और लेवी नहीं देने वालों पर फौजी कार्रवाई की प्लानिंग कर रहे है।
इसके बाद एसपी अंजनी अंजन ने अनुमंडल पदाधिकारी संतोष कुमार मिश्र के नेतृत्व में एक छापेमारी दल का गठन किया। इसके बाद टीम ने नरेशगढ़ में कमलेवर सिंह उर्फ गुरूजी के घर की घेराबंदी कर दी। पुलिस को वहां आते देख पप्पू लोहरा वहां से भागने में सफल हो गया। वही पुलिस बल ने जेजेएमपी के सक्रिय दस्ता के सदस्य सूरज लोहरा उर्फ सर्वनाश जी, अनिल लोहरा और सक्रिय समर्थक कमलेवर सिंह उर्फ गुरू जी को गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से एक मैग्जीन लगी पिस्टल, चार जिंदा कारतूस, 11 मोबाइल, वॉकी टॉकी, वर्दी पिट्ठू, आधार कार्ड, सिम साथ ही दो बाइक और एक बोलेरो को बरामद किया।