पटना:केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने मंत्री पद छोड़ने के अपने बयान पर यूटर्न ले लिया है। अपने बयानों को लेकर विवाद में रहने वाले मांझी ने एक बार फिर अपने बयान पर पलटी मार ली है। मुंगेर में सभा के दौरान विधानसभा चुनाव में सीट बंटवारे से नाराज चल रहे मांझी ने केंद्र में मंत्री पद छोड़ने की धमकी दी थी जिसका वीडियो खूब वायरल हुआ था। मंगलवार देर रात मांझी ने विवाद बढ़ने पर अपने बयान पर यूटर्न लेते हुए अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर लिखा कि कुछ वेब पोर्टल और समाचार चैनलों के द्वारा भ्रमक ख़बर प्रचारित/प्रसारित किया गया है कि “जीतन राम मांझी कैबिनेट से इस्तीफ़ा देंगे।” जबकि मैंने मुंगेर की सभा में हो रही देरी को लेकर कहा था कि “आप लोग लेट कर रहें हैं जिसके कारण मेरी फ्लाइट छूट जाएगी और मुझे कैबिनेट छोड़ना पड़ेगा” वैसे लोगों को मैं स्पष्ट कर देना चाहता हूँ कि मैं मरते दम तक माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का साथ नहीं छोडूंगा। हम सब अभी देश और बिहार के हित का कार्य कर रहें हैं तो कुछ मिडिया घराना विपक्ष के इशारे पर हमें बाटने की कोशिश कर रहा है। मैं वैसे लोगों को चेतावनी देना चाहता हूँ कि वह सचेत हो जाएँ अन्यथा मैं उनके ख़िलाफ़ न्यायालय की शरण लूँगा और प्रेस काउंसिल में उनकी शिकायत दर्ज कराऊँगा।
कुछ वेब पोर्टल और समाचार चैनलों के द्वारा भ्रमक ख़बर प्रचारित/प्रसारित किया गया है कि “जीतन राम मांझी कैबिनेट से इस्तीफ़ा देंगे।”
जबकि मैंने मुंगेर की सभा में हो रही देरी को लेकर कहा था कि “आप लोग लेट कर रहें हैं जिसके कारण मेरी फ्लाइट छूट जाएगी और मुझे कैबिनेट छोड़ना पड़ेगा”…— Jitan Ram Manjhi (@jitanrmanjhi) January 21, 2025
पूजा सिंघल का निलंबन हुआ रद्द, मनी लाउंड्रिंग मामले में 28 महीने रही थी जेल में बंद
इससे पहले मांझी ने सभा के दौरान बीजेपी और जेडीयू पर सीटों का तालमेल होने से पहले केंद्र में मंत्री पद छोड़ने तक की धमकी दे थी। मांझी ने कहा कि हम कहना नहीं चाहते है कि हमें इतना सीट दो, जो मेरा वजूद है उसके आधार पर मुझे सीट दो। मुझे कोई फायदा नहीं है, मै आपके फायदा के लिए सीट मांग रहे रहे है। बात आगे बढ़ेगी तो लगता है हमें कैबिनेट छोड़ना पड़ेगा।
जीनत राम मांझी ने दी केंद्र में मंत्री पद छोड़ने की धमकी
कहा- जो मेरा वजूद है उसके आधार पर मिले मुझे विधानसभा चुनाव में सीट@jitanrmanjhi @Jduonline @BJP4Bihar @RJDforIndia @RJD_BiharState @INCBihar @UpendraKushRLM #BiharNews pic.twitter.com/yZmRhvBWuY— Live Dainik (@Live_Dainik) January 21, 2025
हेमंत कैबिनेट की बैठक में 18 एजेंडों पर लगी मुहर, राज्यकर्मी स्वास्थ्य बीमा योजना को मिली मंजूरी
मांझी एनडीए में अपनी हिस्सेदारी को लेकर दवाब बनाते रहे है। इससे पहले झारखंड और दिल्ली में विधानसभा सीट को लेकर वो बीजेपी पर दवाब बना चुके है। उन्होने कहा था कि हमने झारखंड और दिल्ली में सीट मांगी लेकिन हमें नहीं मिला। ये अलग बात है कि मांझी के बयान को खुद उनके बेटे और हम पार्टी के अध्यक्ष संतोष मांझी खारिज कर चुके है। संतोष मांझी ने दो दिन पहले कहा था कि उन्होने झारखंड और दिल्ली विधानसभा चुनाव में कोई सीट की डिमांड नहीं की थी।