रांचीः मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद देते हुए कहा कि झारखंड में एक समय में दुनिया के बड़े -बड़े प्रोजेक्ट लगे लेकिन झारखंड में पलायन, विस्थापन बढ़ता ही गया । हेमंत सोरेन ने कहा कि झारखंड के निर्माण के वक्त अटल बिहारी वाजपेयी प्रधानमंत्री थे लेकिन झारखंड हमें आंदोलन और बलिदान के जरिए मिली है। कोई दरवाजे पर लाकर नहीं देता।
हेमंत सोरेन ने कहा कि झारखंड के लोग बहुत स्वाभिमानी होते हैं और यहां के लोग जब किसी चीज को ठान लेते हैं तो लक्ष्य हासिल करने तक रुकते नहीं हेमंत सोरेन ने कहा कि बहुत ही जल्द अलग-अलग क्षेत्रों में अवसर मिलने वाले हैं।