रांची: झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र 26 जुलाई से 2 अगस्त तक चलेगा। राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने इसको लेकर मंजूरी दे दी है।
वर्तमान हेमंत सोरेन सरकार के लिए ये सत्र बहुत ही महत्वपूर्ण होगा। इसमें सरकार की ओर से कई विधेयक पास कराये जा सकते है। माना जा रहा है कि ये सत्र वर्तमान विधानसभा का आखरी सत्र हो सकता है। राज्य में समय पूर्व चुनाव की संभावना को देखते हुए मानसून सत्र का महत्व और बढ़ गया है।