रांची: झारखंड मुख्यमंत्री मईंया सम्मान योजना से रक्षा बंधन के दिन रिकार्ड बना दिया। राज्य में अबतक 44 लाख से ज्यादा महिलाओं ने इस योजना का लाभ लेने के लिए रिजस्ट्रेशन कर दिया है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इस योजना को मिल रहे रिस्पांस को लेकर अपनी खुशी सोशल मीडिया पर जाहिर की। मुख्यमंत्री ने रविवार को इस योजना की विधिवत शुरूआत पाकुड़ से की थी।
झारखंड कांग्रेस के नवनियुक्ति अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी से की मुलाकात
सोमवार को मुख्यमंत्री ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर योजना की सफलता को लेकर पोस्ट करते हुए लिखा कि झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना में नित नये रिकॉर्ड बन रहे हैं।🎉🎉
👉🏾आज संध्या 9 बजे तक 44 लाख 30 हज़ार बहनों का निबंधन पूरा हो गया है
साथ ही
👉🏾 41 लाख 60 हज़ार बहनों (93.9%) का आवेदन सत्यापित कर प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान कर दी गई है
और यह सब संभव हुआ है मात्र 16 दिनों में जो देश में एक रिकॉर्ड है।
पर हम अभी रुक नहीं रहे हैं – अभी भी लाखों बहनों को सम्मान योजना से जोड़ना बाक़ी है।
✅ साथ ही 21 अगस्त से प्रमंडल वार सभी सत्यापित बहनों के खातों में सम्मान राशि जानी शुरू हो जाएगी।
✅✅ अगले माह से हर महीने के 15 तारीख़ को सम्मान राशि सभी बहनों के खातों में चली जाएगी।