रांची: नवंबर-दिसंबर में चार राज्यों के होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी दिल्ली में बड़ी बैठक करने वाली है। 24 जून से 27 जून के बीच में अलग अलग प्रदेशों के नेताओं के साथ कांग्रेस आलाकमान की बैठक होगी।
झारखंड कांग्रेस के नेताओं के साथ सबसे पहले 24 जून को बैठक होगी, इस बैठक में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर मौजूद रहेंगे। बैठक की अध्यक्षता कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे करेंगे, राहुल गांधी और केसी वेणुगोपाल भी इस बैठक में मौजूद रहेंगे।
कांग्रेस पार्टी लोेकसभा चुनाव में मिले अच्छे परिणाम और मोमेंटम को विधानसभा चुनाव में तक बनाये रखना चाहती है। कांग्रेस को उम्मीद है कि इन चार राज्यों में उसे अच्छी सफलता मिलेगी, क्योकि लोकसभा चुनाव में उसे महाराष्ट्र, हरियाणा और झारखंड में बेहतर परिणाम मिला है। महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव को लेकर 26 जून, हरियाणा में चुनाव को लेकर 26 जून और जन्मू कश्मीर में चुनाव को लेकर 27 जून को बैठक करेगी।