रांची: राज्य में तीसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद हेमंत सोरेन पूरे एक्शन मोड़ में है। दिल्ली से लौटकर आने के बाद उन्होने बुधवार को राज्य के मुख्य सचिव, डीजीपी और आला आलाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की।झारखण्ड आरक्षी एवं झारखण्ड उत्पाद सिपाही प्रतियोगिता परीक्षा समेत चल रही अन्य नियुक्ति प्रक्रियाओं को लेकर की उच्च स्तरीय बैठक की। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को दिए कई निर्देश।
मुख्यमंत्री ने राज्य में विभिन्न पदों पर होने वाली नियुक्तियों को लेकर समीक्षा बैठक की, हेमंत सोरेन ने नियुक्ति प्रक्रिया में तेजी लाने का निर्देश अधिकारियों को दिया। इसके साथ राज्य में विधि व्यवस्था और नई योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर भी अधिकारियों के साथ बैठक की और उन्हे आवश्यक निर्देश दिये। मुख्यमंत्री ने इससे पहले दिल्ली जाने से पहले अधिकारियों को साथ नियुक्तियों और विधि व्यवस्था को लेकर समीक्षा बैठक की थी।