दिल्ली– झारखंड में जल जीवन मिशन का मामला रांची से बीजेपी सांसद संजय सेठ ने लोकसभा में उठाया। उन्होने आरोप लगाया कि मोदी जी के संकल्प को झारखंड में फेल करने की योजना बनाई जा रही है। उन्होने सदन में ताराकिंत प्रश्नकाल के दौरान केंद्र सरकार से इस पूरे मामले में कार्रवाई करने का आग्रह किया। उन्होने कहा कि मोदी सरकार ने जल जीवन मिशन के तहत झारखंड को 10 हजार करोड़ दिया लेकिन अभी तक इस योजना में केवल 33 फीसदी ही काम हुआ है। ठेकेदार आते है और 100 फीट 200 फीट में नल लगाकर चले जाते है, इसमें पूरा भ्रष्ट्राचार का खेल हो रहा है इस पूरे मामले की जांच कराई जाए।
बीजेपी सांसद के सवाल पर जल शक्ति मंत्रालय के मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने जवाब देते हुए कहा कि जिस अनुपात में हमने झारखंड सरकार को संसाधन और राशि उपलब्ध कराई है उस अनुपात में काम नहीं हुआ है। हम राज्य सरकार से बेहतर समन्वय कर रहे है ताकि काम हो। उन्होने आगे कहा कि 4 साल के खंड में पहले 16 प्रतिशत तक लोगों में पीना का पानी पहुंचता था आज 72 फीसदी लोगों तक पीने का पानी पहुंच रहा है। कुछ राज्यों ने तो इसमें 100 फीसदी तक सफलता पाई है। झारखंड में उसी गति से काम नहीं हुआ है जैसा होना चाहिए था, अगर सांसद को इस मामले में कोई स्पेशिफिक कमप्लेन मिली है तो जानकारी दे जांच के बाद उसपर कार्रवाई होगी।
झारखंड में नल जल योजना में गड़बड़ी का मामला संसद में उठा, BJP सांसद ने कहा मोदी के संकल्प को फेल करने की हो रही है साजिश

Leave a Comment
Leave a Comment