रांची : इस वक्त की बड़ी खबर झारखंड के राजनीतिक गलियारों से आ रही है, जहा कांग्रेस के नाराज 12 विधायक एक होटल में मीटिंग कर रहे है। ये विधायक चंपाई सोरेन सरकार में शामिल कांग्रेस कोटे के मंत्रियों को हटाकर नये मंत्री बनाये जाने की मांग कर रहे है। वही मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन भी दिल्ली चले गए है, माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री कांग्रेस के आला नेताओं से मुलाकात करेंगे और कांग्रेस के अंदर उभरे विरोध को लेकर बात करेंगे। जिस तरह से 12 विधायकों ने अलग गुट बना लिया है, वो सरकार के लिए परेशानी का कारण बन गया है।
फिलहाल सभी रांची के एक होटल में बैठक कर रहे हैं । बैठक में बेरमो विधायक अनूप सिंह, महागामा विधायक दीपिका सिंह पांडे, जगन्नाथपुर विधायक सोनाराम सिंकू, खिजरी विधायक राजेश कच्छप, जामताड़ा विधायक डॉ इरफान अंसारी, बरही विधायक उमाशंकर अकेला और बड़का गांव विधायक अंबा प्रसाद शामिल हैं ।विधायकों के आने का सिलसिला जारी है बता दें कि चंपई सोरेन मंत्रिमंडल विस्तार में कांग्रेस के सभी पुराने मंत्रियों को दोबारा शामिल किए जाने को लेकर कांग्रेसी विधायक नाराज चल रहे हैं. सभी चारों मंत्रियों डॉ रामेश्वर उरांव, आलमगीर आलम, बन्ना गुप्ता और बादल पत्रलेख को हटाने की मांग कर रहे हैं. उनके जगह नए चेहरों को शामिल करने की मांग कर रहे हैं. अब देखना यह दिलचस्प होगा कि झारखंड की राजनीति किस करवट बैठती है।
झारखंड में क्या फिर होगा खेला! कांग्रेस के नाराज 12 विधायक कर रहे है बैठक, रांची से बाहर जाने की तैयारी

Leave a Comment
Leave a Comment