रांची: Jharkhand में Government vacancy की बहार आने वाली है।लोकसभा चुनाव को लेकर लगी आदर्श आचार संहिता खत्म होने के बाद झारखंड के मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने ताबड़तोड़ बैठक की। अधिकारियों के साथ बैठक में उन्होने कानून व्यवस्था को दुरूस्त करने से लेकर अवैध खनन रोकने में सख्ती बरतने के निर्देश भी दिये। आचार संहिता से रूके हुए विकास कार्यो में तेजी लाने का निर्देश भी मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को दिये।
RSS ने बताई BJP को खराब प्रदर्शन की वजह: ओवरकॉन्फिडेंट कार्यकर्ता, सोशल मीडिया में व्यस्त नेता, सांसद को फुर्सत नहीं, बाहरी को टिकट
दिन भरे चले मैराथन बैठक के बाद मुख्यमंत्री ने मीडिया से बात की और उनके सवालों का जवाब भी दिया। मीडिया से बात करते हुए उन्होने कहा कि चुनाव खत्म होने के बाद राज्य सरकार समीक्षा करने का आज से शुरूआत की है। समीक्षा के साथ साथ कामकाज के प्रगति की जानकारी ली गई। बुधवार को भी समीक्षा का दौर जारी रहेगा। राज्य के सभी जिलों में विधि व्यवस्था की समीक्षा की गई, कामकाज में तेजी लाने का निर्देश दिया है। हर योजना को तेजी से समय सीमा पर पूरा करना है। सही तरीके से खनन हो इसके निर्देश दिये गये है, चेक नाका और ट्रांसपोटिंग का काम ठीक से करने का निर्देश दिया गया और रिपोर्ट भी ली गई। रांची क्षेत्र में कहां और किस लिए जमीन का विवाद सबसे ज्यादा हो रहा है उसके हर पहलू की जानकारी ली गई है।
बहाली प्रक्रिया होगी शुरू ( Government vacancy)
odisha CM Mohan Majhi : बाबूलाल, अमर बाउरी ने दी बधाई, कहा बीजेपी में ही आम कार्यकर्ताओं बन सकता है सीएम,पीएम
मुख्यमंत्री ने आगे नौकरी-रोजगार को लेकर कहा कि बहाली प्रक्रिया बुधवार से शुरू हो जाएगी। 26 हजार शिक्षकों की बहाली होगी, क्षेत्रीय-भाषा जनजातीय भाषा के शिक्षकों की बहाली होगी, सिपाही बहाली होगी, एक्साइज विभाग में भी बहाली प्रक्रिया शुरू होगी। मुख्यमंत्री ने आगे जेएसएससी-सीजीएम परीक्षा (JSSC-CJM) में पेपर बहाली को लेकर कहा कि एसआईटी गठन जो किया गया था उसका रिपोर्ट लेंगे, हर कमी को दूर करेंगे, जल्द ही मीडिया को इस संबंध में जानकारी देंगे।