रांची: मौसम विभाग की ओर से भारी बारिश के अलर्ट के बाद झारखंड सरकार ने राज्य के सभी स्कूलों को शनिवार को बंद करने का निर्देश दिया है। राज्य में चल रही सभी सरकारी और निजी स्कूल 12वीं क्लास तक शनिवार को बंद रहेंगे।
मौसम विभाग ने राजधानी रांची सहित राज्य के कई जिलों में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। बारिश की वजह से रांची के कई इलाकों में जलजमाव की स्थिति हो गई है। पानी में फंसे लोगों को रेस्क्यू किया गया है।
2 और 3 अगस्त को राज्य में भारी बारिश का अलर्ट है। राजधानी रांची, खूंटी, सिमडेगा, रामगढ़, कोडरमा, गिरिडीह बोकारो में बहुत भारी बारिश का अलर्ट है। वही गढ़वा, पलामू , चतरा, लातेहार, लोहरदगा, हजारीबाग, गुमला में अत्यंत भारी बारिश का अलर्ट है।
मौसम विभाग ने राज्य के ज्यादातर जिलों में 3 अगस्त को भी लगातार तेज हवा चलने और भारी बारिश होने का पूर्वानुमान जताया है। मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने मौसम के रुख को देखते हुए सुरक्षा के दृष्टिकोण से कल दिनांक 3 अगस्त 2024 को राज्य भर के सभी सरकारी और निजी विद्यालयों को बंद रखने का निर्देश दिया है।