रांची : झारखंड के साहिबगंज में हुए अवैध खनन मामले में बिहार के कटोरिया विधानसभा क्षेत्र से पूर्व विधायक पप्पू यादव को ईडी ने शुक्रवार को समन जारी किया है। पप्पू को ईडी ने 9 जनवरी को पूछताछ के लिए बुलाया है। पप्पू को साहिबगंज के उपायुक्त रामनिवास यादव का करीबी बताया जा रहा है।
ईडी के अनुसार पंकज मिश्रा के गिरफ्तारी के बाद पप्पू यादव ने ही अवैध खनन की जिम्मेदारी संभाली थी। 1250 करोड़ के अवैध खनन मामले में ईडी ने बुधवार को झारखंड के 12 ठिकानों पर छापेमारी की थी, 9 जनवरी को पप्पू यादव को बुलाकर ईडी अवैध खनन के मामले में विस्तृत जानकारी लेगी।
बता दें कि साहिबगंज अवैध पत्थर खनन मामले में ईडी की टीम ने बुधवार को हेमंत सोरेन के करीबियों के राजस्थान, झारखंड और पश्चिम बंगाल स्थित 12 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की थी।