रांची : झारखंड में लोकसभा की चार सीटों पर नामांकन गरूवार से शुरू हो जाएगा। सिंहभूम, खूंटी, लोहरदगा और पलामू सीट पर नामांकन 18 अप्रैल से 25 अप्रैल तक भरा जाएगा। 29 अप्रैल तक प्रत्याशी अपना नाम वापस ले सकते है।आम चुनाव के चौथे चरण के लिए गजट अधिसूचना जारी कर दी गई है। चौथे चरण में 10 राज्यों आंध्र प्रदेश, बिहार, झारखंड, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, ओडिशा, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल और जम्मू-कश्मीर की 96 लोकसभा सीटों के लिए मतदान होगा। चौथे चरण का मतदान 13 मई को सुबह 7:00 बजे से होगा।
ED का खुलासाः बड़गाई की जमीन का एक हिस्सा फर्जी दस्तावेज के सहारे गैर आदिवासियों को बेची गई
लोकसभा की इन चार सीटों पर 13 मई को सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक वोटिंग होगी। इन चारों सीटों पर बीजेपी और विपक्षी गठबंधन ने अपने उम्मीदवारों का एलान कर दिया है। इन चार सीटों में दो सीट पर बीजेपी ने अपने उम्मीदवार बदले है। सिंहभूम सीट पर कांग्रेस से बीजेपी में शामिल हुई गीता कोड़ा उम्मीदवार है तो लोहरदगा सीट पर समीर उरांव को बीजेपी ने अपना उम्मीदवार बनाया है। पलामू और खूंटी सीट पर बीजेपी के सांसद बीडी राम और अर्जुन मुंडा उम्मीदवार है। कांग्रेस ने खूंटी में कालीचरण मुंडा, लोहरदगा में सुखदेव भगत को उम्मीदवार बनाया है वही पलामू में आरजेडी ने ममता भुईयां और सिंहभूम में जेएमएम ने जोबा मांझी को उम्मीदवार बनाया है।
शुक्रवार को पहले चरण की वोटिंग
शुक्रवार को लोकसभा के 102 सीटों पर पहले चरण का मतदान होना है। इसमें से बिहार की चार लोकसभा सीट है। बिहार के औरंगाबाद , गया, नवादा और जमुई में शुक्रवार को वोट डाले जाएंगे। इसमें 92602 वोटर पहली बार अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे। इसमें गया सीट पर पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी की प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई है। इन सभी सीटों पर सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक वोटिंग होगी।