रांची: झारखंड में विधानसभा चुनाव के दौरान साहिबगंज में आठ ठिकानों पर सीबीआई की टीम ने छापेमारी की है। इसके साथ ही बिहार की राजधानी पटना और कोलकाता में भी केंद्रीय एजेंसी ने दबिश की है।CBI ने झारखंड, बिहार और पश्चिम बंगाल में छापेमार ₹50 लाख कैश, 1 किलो सोना और चाँदी बरामद की। इसके अलावा संपत्ति से जुड़े दस्तावेज भी ज़ब्त किये। सीबीआई ने ये छापे झारखंड में अवैध खनन मामले में किये।
सीता सोरेन की उम्र को लेकर खड़ा हुआ विवाद, कांग्रेस ने उठाये सवाल- BJP उम्मीदवार की उम्र कैसे बढ़ी
साहिबगंज में पत्थर व्यवसायी के ठिकानों पर सीबीआई की टीम ने रेड की है। सीबीआई की टीम ने बरहरवा थाना क्षेत्र अंतर्गत भगवान भगत एवं कृष्ण सा राधा नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत पत्थर व्यवसाय महताब आलम के चार ठिकानों, तालझारी थाना क्षेत्र अंतर्गत एक पत्थर व्यवसाय एवं मिर्जा चौकी थाना अंतर्गत चार पत्थर व्यवसायी रंजन वर्मा,पतरू सिंह , ट्विंकल भगत और संजय जायसवाल के ठिकानों पर छापेमारी की गई ।
होटल में नाबालिग के साथ शारीरिक संबंध बनाते समय हार्टअटैक, डायमंड फैक्ट्री के मैनेजर की मौत
सीबीआई की इस कार्रवाई से पत्थर व्यवसाईयों के बीच हड़कंप मचा हुआ है।बताया जा रहा है कि पंकज मिश्रा के नजदीकी रहे इन पत्थर व्यवसायी के यहां छापेमारी हुई है।जहां कई दस्तावेज खंगाला गया है हलांकि है टीम द्वारा किसी तरह की जानकारी उपलब्ध नहीं कराई गई है।
सीबीआई ने महताब आलम के भाई अफताब आलम, मो. सलाउद्दीन और मो. अलाउद्दीन से जरूरी जानकारी हासिल की। घर से नकद और और एक लाइसेसी रिवल्वर जब्त किया। घर के सभी सदस्यों के आधार कार्ड का जेरोक्स कॉपी भी सीबीआई ने लिया। समाचार लिखे जाने तक छापेमारी चल रही थी। मंडरो, मिर्जाचौकी के चार पत्थर कारोबारी के यहां सीबाआई ने छापेमारी की।