रांची : बर्लिन अस्पताल से जुड़े मामले को लेकर राज्य के अपर मुख्य सचिव अविनाश कुमार की पत्नी प्रीति कुमार ईडी के सामने बुधवार को पेश नहीं होंगी। उन्होने ईडी को पत्र लिखकर अगली तारीख मांगा है।
प्रीति ने मंगलवार की शाम ईडी को पत्र लिखकर पूछताछ के लिए उपलब्ध होने के लिए अगली तारीख मांगी है। प्रीति ने पत्र में लिखा है कि वो परिवार के साथ नये साल के मौके पर केरल में छुट्टी मना रही है। वो 7 जनवरी तक रांची आ पाएंगी। ईडी ने इस मामले में प्रीति को 28 दिसंबर को समन जारी कर 3 जनवरी को सुबह 11 बजे रांची स्थित जोनल ऑफिस में उपस्थित होने को कहा था। प्रीति के इस पत्र के बाद ईडी एक बार फिर प्रीति को समन जारी कर अगली तारीख देगा।
ईडी ने जमीन घोटाले की जांच के दौरान 13 अप्रैल को बड़गाई अंचल के राजस्व उप निरीक्षक भानु प्रताप के घर छापेमारी की थी उस दौरान ईडी को एक बक्से में भारी मात्रा में जमीन से जुड़े कागजात मिले थे। रांची डीसी के आदेश पर इस मामले में सदर थाने में एफआईआर दर्ज किया गया था। कई दस्तावेजों के साथ छेड़छाड़ और कुछ को गायब कर जमीन में हेरफेर की गई थी। इसी दौरान ईडी को बरियातू फायरिंग रेंज के समीप की आठ एकड़ जमीन और बर्लिन अस्पताल की जमीन की भी जानकारी मिली, इस केस में ईडी ने ईसीआरआई भी दर्ज किया। एजेंसी ने प्रीति की जमीन से जुड़े बर्लिन अस्पताल का 5 दिसंबर को सर्वे किया, इस दौरान पाया कि बूटी मोड़ स्थित बर्लिन अस्पताल में सात कट्ठा अवैध कब्जा है और अस्पताल का पार्किंग सरकारी जमीन पर बना है। ईडी अब पूरे मामले को सरकारी जमीन पर कब्जे का मामला मान रही है। यह जमीन आईएएस अधिकरी अविनाश कुमार के पिता टीएन ठाकुर और पत्नी प्रीति कुमार के नाम पर खरीदी गई थी।