रांची: झारखंड के 12 दारोगा जिन्हे आउट ऑफ टर्म प्रमोशन दिया गया था, उन्हे वापस से आरक्षी बना दिया गया है। सिमडेगा जिले में उग्रवादियों के साथ मुठभेंड़ में साहस और वीरता का परिचय देने वाले 13 पुलिसकर्मियों को आउट ऑफ टर्म प्रमोशन दिया गया था। इन सभी को आरक्षी से सब इंस्पेक्टर बनाया गया था जबकि एक को सब इंस्पेक्टर से इंस्पेक्टर बनाया गया था लेकिन इन सभी को झारखंड हाईकोर्ट के आदेश के बाद वापस आरक्षी बना दिया गया है।
घूसखोर दरोगा गिरफ्तार, 20 हजार रूपए लेते ACB ने रिश्वत लेते रंगे हाथ किया गिरफ्तार
दरअसल, सिमडेगा जिला बल में तैनात अरूण कुमार ने हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की थी। जिसमें उन्होने कहा था कि प्रमोशन के वक्त उनके साथियों को तो प्रमोशन दिया गया लेकिन उन्हें दरकिनार कर दिया गया।मामले की सुनवाई के बाद झारखंड हाईकोर्ट ने आदेश जारी किया कि सरकार अपने आदेश को रिवर्ट करें क्योंकि गैलेंट्री में आउट ऑफ टर्म में प्रमोशन नहीं हो सकता है। कोर्ट के आदेश के बाद पुलिस मुख्यालय की तरफ से प्रमोशन पाकर दारोगा बने सभी 12 को वापस आरक्षी बना दिया गया है।