रांची: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी की अध्यक्षता में एक प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को भारत निर्वाचन आयोग ने मिलकर राज्य के 10 विधानसभा क्षेत्रों में डेमोग्राफी बदलने की शिकायत की है। इस दौरान उनके साथ नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी, राजमहल विधायक अनंत ओझा, राज्यसभा सांसद आदित्य साहू और प्रदीप वर्मा भी मौजूद थे। राज्य के कई जिलों में डेमोग्राफी का मामला हाईकोर्ट के बाद अब निर्वाचन आयोग तक पहुंच चुका है। राज्य के 1467 बूथों की डेमोग्राफी बदल गई है।
लोहरदगा सांसद सुखदेव भगत ने लोकसभा में उठाया गुमला में नई रेल लाइन बनाने का मामला
निर्वाचन आयोग से मुलाकात के बाद झारखंड भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने चुनाव आयोग से मुलाकात पर कहा, “हमने चुनाव आयोग को अपना निवेदन दिया है, उन्होंने हमारी शिकायत सुनी और हमें आश्वस्त किया है कि वे इस मामले को देखेंगे। शिकायत यह है कि झारखंड में कुछ विधानसभा क्षेत्र ऐसे हैं जो मुस्लिम बहुल हैं, वहां मतदाता की सूची में बढ़ोतरी हुई है। फर्जी तरीके से मतदाताओं के नाम बढ़ाए गए हैं, यदि जनसांख्यिकी में बदलाव होता है तो इससे लोकतंत्र को भी खतरा होगा, हमें इस खतरे का एहसास होना चाहिए। हमने चुनाव आयोग से इस मामले की जांच करने का अनुरोध किया है…”
राज्य के राजमहल, बरहेट, पाकुड़, महेशपुर, जामताड़ा, मधुपुर, मझगांव, हटिया, बिशुनपुर, लोहरदगा जैसे विधानसभा सीटों पर डेमोग्राफी बदल गई है। तीन जुलाई को हाईकोर्ट ने पाकुड़, जामताड़ा, दुमका और साहेबगंज में अवैध रूप से घुसपैठ किये हुए लोगों की जांच का आदेश दिया था।