रांचीः झारखंड हाईकोर्ट में जेएसएससी सीजीएल पेपर लीक को लेकर बुधवार को सुनवाई हुई। पेपर लीक की जांच को लेकर दाखिल याचिका पर चीफ जस्टिस एम एम एस रामचंद्र राव और जस्टिस दीपक रोशन की अदालत में सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान राज्य सरकार की ओर से शपथ पत्र दाखिल कर बताया गया की प्रथम दृष्टि में पेपर लीक किए जाने का आरोप निराधार है। अब तक की जांच में जो तथ्य आए है उसके अनुसार पेपर लीक होने की मात्र अफवाह फैलाई गई थी।
JSSC CGL परीक्षा में पेपर लीक का बड़ा खुलासा, गिरोह के कई सदस्य गिरफ्तार, पुलिस के जवान ही थे शामिल
सरकार की ओर से महाधिवक्ता ने अदालत से परिणाम जारी करने पर लगाई गई रोक को हटाने की मांग की गई। जिस पर अदालत ने रोक हटाने से इनकार करते हुए पूछा कि मामले जांच कब तक पूरी हो जाएगी। सरकार की ओर से एक माह का समय लगने की बात कही गई। जिस पर अदालत ने अगली सुनवाई 7 मई को निर्धारित की है।
A jharkhand me key chl rha hai kab akhir kab tak aese chle ga kab hoga jharkhand excise constable ka writen exam













