Jharkhand Chunav: झारखंड विधानसभा चुनाव में प्रदेश की पांच सीटों पर अब भी सस्पेंस बरकरार है। एनडीए के सबसे बड़े दल भाजपा ने बरहेट और टुंडी सीट पर अपने प्रत्याशी की घोषणा नहीं की है। इंडिया गठबंधन की ओर से कांग्रेस के हिस्से में आई बोकारो और धनबाद के अलावा भाकपा-माले के हिस्से में आई बगोदर सीट पर प्रत्याशी की घोषणा नहीं हुई है।
बरहेट, टुंडी, बोकारो, धनबाद और बगोदर, इन पांचों सीटों पर दूसरे चरण में मतदान होना है। नामांकन की अंतिम तिथि 29 अक्टूबर निर्धारित है। मिली जानकारी के अनुसार बरहेट से भाजपा मंडल मुर्मू को मैदान में उतार सकती है। हालांकि सभी सीटों पर उम्मीदवारों के नामों को लेकर सस्पेंस बरकरार है।
चंपाई सोरेन के साथ उनकी पत्नी भी करोड़पति, बेटे के पास 64 लाख की गाड़ियां, 3 हथियार भी
अभी तक इन सीटों पर उम्मीदवारों का तय नहीं किए जाने से लोगों की दिलचस्पी और अपवाहों का बाजार भी गर्म हैं। पार्टियां अभी अपने बागियों को मनाने में जुटी है। कुछ मान गए हैं, तो कुछ ने सीधा मना कर दिया है। लेकिन बागियों ने विधानसभा चुनाव के दिलचस्प बना दिया है। कई बागियों के चलते बड़े-बड़े नेताओं की सीट फंसती नजर आ रही है।
बाबूलाल मरांडी समेत कई नेता आज भरेंगे पर्चा
झारखंड विस चुनाव में दूसरे चरण के लिए सोमवार को मंत्री, विधायकों के साथ-साथ कई दिग्गज नामांकन दाखिल करेंगे। धनवार से भाजपा के बाबूलाल मरांडी, जामताड़ा से सीता सोरेन, देवघर से नारायण दास, निरसा से अपर्णा सेनगुप्ता और सारठ से रणधीर कुमार सिंह नामांकन दाखिल करेंगे।
वहीं झामुमो की ओर से डुमरी से मंत्री बेबी देवी, मधुपुर से मंत्री हफीजुल हसन, महेशपुर से स्टीफन मरांडी, जामा से लुईस मरांडी के अलावा पोड़ैयाहाट से प्रदीप यादव और देवेंद्रनाथ सिंह, रामगढ़ से ममता देवी, बाघमारा से जलेश्वर महतो और शत्रुघ्न महतो, गिरिडीह से निर्भय कुमार शाहाबादी, नाला से माधव चंद्र महतो समेत कई नामांकन पर्चा दाखिल करेंगे।
सीता सोरेन ने घेरा तो इरफान अंसारी ने जोड़ लिए हाथ, कहा- माफी मांगता हूं… VIDEO