रांची : बुधवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में 25 एजेंडो पर मुहर लगी। कैबिनेट ने जिन प्रस्तावों पर मुहर लगाई उनमें सबसे महत्वपूर्ण निणर्य पेंशन को लेकर है। कैबिनेट ने राज्य में 50 वर्ष से अधिक के एससी-एसटी और 50 वर्ष की सभी महिलाओं को वृद्धा पेंशन देने की मंजूरी दी है। इस योजना से 16 लाख की आबादी लाभान्वित होगी।
कैबिनेट की इस बैठक में राज्य सरकार ने पीएम सड़क योजना के 19 पथ 12 पुल के लिए 208 करोड़ की मंजूरी, एमआईएस के संविदा आधारित कार्य के लिए एक पद सृजित, विमेंस हॉकी में हुए खर्च को घटनोत्तर स्वीकृति समेत कुल 25 प्रस्तावों पर अपनी मुहर लगाई है.
कैबिनेट की बैठक में इन प्रस्तावों पर लगी मुहर
-पीएम सड़क योजना के 19 पथ 12 पुल के लिए 208 करोड़ की मंजूरी
-एमआईएस के संविदा आधारित कार्य के लिए एक पद सृजित
-विमेंस हॉकी में हुए खर्च को घटनोत्तर स्वीकृति
-गर्भवती महिलाओं को मातृत्व किट देगी सरकार
-140 मध्य विद्यालय होंगे उत्क्रमित
-झारखंड जमाकर्ता अधिकार अधिनियम के निरसन को भी कैबिनेट की मंजूरी मिली
– सीआईडी के मामले के निपटारे के लिए 3 कोर्ट की मंजूरी
-राज्य कर्मियो के गृह निर्माण के लिए ऋण लेने के प्रावधान में संशोधन
-हाट गम्हरिया पथ के लिए 67 करोड़ की प्रशासनिक स्वीकृति
-कृषकों, महिला सहायता समूहों के लिए मुख्यमंत्री ट्रैक्टर योजना शुरू होगी, 80 करोड़ की मंजूरी
-वृद्धा पेंशन योजना में संशोधन, 50 साल से ऊपर की सभी महिलाओं को मिलेगा वृद्धा पेंशन
-जेपीएससी द्वारा आयोजित होने वाले परीक्षा के लिए कट ऑफ डेट 1 अगस्त 2017
-पिछड़ा वर्ग आयोग का गठन, योगेंद्र प्रसाद होंगे आयोग के अध्यक्ष
-शीतकालीन सत्र के सत्रावसान को घटनोत्तर मंजूरी