रांचीः भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एसीबी की टीम ने मंगलवार को तमाड़ प्रखंड के बीएसओ अभिजीत चेल को 10 हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार किया। तमाड़ प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया।
देवघर में इंडियन ऑयल के डिपो में लगी भीषण आग, आसपास के इलाके को कराया गया खाली
एसीबी ने ये कार्रवाई डीएसपी किशोर रजक और डीएसपी संतोष कुमार के नेतृत्व में किया। बीएसओ अभिजीत चेल को गिरफ्तार करने के बाद एसीबी की टीम तमाड़ थाने लेकर आई और वहां से रांची लेकर चली गई। बीएसओ के खिलाफ पारासी के रहने वाले धनंजय साहू ने जन वितरण प्रणाली की दुकान चलाने के एवज में 20 हजार रुपये की रिश्वत मांगने की शिकायत की थी। शिकायत मिलने के बाद रांची एसीबी की टीम ने मामले का सत्यापन कराया। जांच में मामला सही पाया गया। इसके बाद गिरफ्तारी के लिए जाल बिछाया गया। तमाड़ प्रखंड में पहली बार एसीबी ने कार्रवाई करते हुए 10 हजार घूस लेते बीएसओ अभिजीत चेल को गिरफ्तार कर लिया।
Crypto news today