धनबाद : झारखंडी भाषा खतियानी संघर्ष समिति के केंद्रीय अध्यक्ष जयराम महतो ने बाघमारा में एक निजी कार्यक्रम के दौरान लोकसभा चुनाव लड़ने का एलान कर दिया। इसके साथ ही उन्होने धनबाद से लोकसभा चुनाव में उम्मीदवार और गांडेय में होने वाले उपचुनाव में उम्मीदवार देने की घोषणा कर दी। जयराम के चुनाव लड़ने की घोषणा के साथ राजनीतिक तापमान बढ़ गया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 जनवरी को धनबाद आने वाले है उससे पहले गिरिडीह, धनबाद और कोडरमा के बीजेपी नेताओं ने शुक्रवार को बैठक की थी और प्रधानमंत्री के दौरे और लोकसभा चुनाव की तैयारियों पर चर्चा की थी। जयराम के घोषणा के बाद धनबाद, गिरिडीह और कोडरमा में राजनीतिक समीकरण बदलने की संभावना है।
मीडिया से बात करते हुए जयराम महतो ने कहा कि वो गिरिडीह से है और अभी जहां बाघमारा में बैठे है वो भी गिरिडीह संसदीय क्षेत्र में आता है, इन क्षेत्रों में लगातार वो जनसंपर्क कर रहे है। गिरिडीह, धनबाद और कोडरमा के अपने संसदीय इलाकों में वो लगातार लोगों से मिल रहे है और उनको लोगों का भरपूर समर्थन मिल रहा है। उन्होने आगे कहा कि अभी बिना पद पर रहे वो लोगों की मदद कर रहे है। पिछले दो सालों से वो आंदोलन कर रहे है बिना पद पर रहे आश्रितों को मदद कर रहे है अभी तक करीब 5 से 10 करोड़ तक का मुआवजा वो आश्रितों को दिया चुके है। जिन मजदूरों को कंपनियों से बाहर किया गया उनके लिए आंदोलन कर उन्हे फिर से नौकरी पर बहाल कराया। बिना पद और पावर के लोगों को भलाई कर रहे है।
जयराम ने आगे कहा कि हमलोगों ने निर्णय लिया है कि जनता के लिए हमें सदन में जाने की जरूरत है, जहां जनता को सर्वोच्च आस्था है, और जहां से विधि का निर्माण होता है। सभी को आशा है कि अगर हम सदन में जाते है तो कुछ नया विधेयक लेकर आएंगे, सदन में हम जनता की आवाज बेहतर ढंग से रखने का काम करेंगे, तभी कुछ बेहतर हो सकता है। उन्होने आगे कहा कि अभी हम वन वैन आर्मी है, जल्द ही पार्टी का विस्तार करेंगे। अभी फिलहाल गिरिडीह लोकसभा सीट पर चुनाव लड़ेंगे, लोकसभा चुनाव में अभी समय है, अगर तैयारी रही तो धनबाद लोकसभा सीट पर भी अपना उम्मीदवार उतारेंगे, गांडेय उपचुनाव में भी पार्टी की ओर से उम्मीदवार उतारा जाएगा।
जयराम महतो के चुनाव लड़ने की घोषणा के बाद गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र में समीकरण बदल सकते है। युवाओं और कुड़मी वोटरों में जयराम को लेकर काफी उत्ताह देखा जाता है। अभी गिरिडीह से एनडीए समर्थित आजसू पार्टी के चंद्र प्रकाश चौधरी सांसद है। आजसू पार्टी के प्रमुख सुदेश महतो की अपनी जाति के वोटरों में सबसे ज्यादा पकड़ मानी जाती है, जिसका फायदा चंद्रप्रकाश को लोकसभा चुनाव के दौरान भी मिला था। जयराम महतो की घोषणा के बाद लोकसभा क्षेत्र के समीकरण बदलने की पूरी संभावना है। एनडीए को नई रणनीति के साथ चुनाव मैदान में उतरना होगा।