दिल्ली: राज्यसभा में एक बार फिर से समाजवादी पार्टी की राज्यसभा सांसद जया अमिताभ बच्चन भड़क गई। सभापति द्वारा नाम पुकारे जाने पर जया बच्चन ने अपनी आपत्ति जाहिर करते हुए कहा कि मै कलाकार हूं और टोन समझती हूं। आपका टोन स्वीकार नहीं है।
सुप्रीम कोर्ट से मनीष सिसोदिया को दी बड़ी राहत, शराब नीति मामले में मिली जमानत, 17 महीने बाद आएंगे जेल से बाहर
इसके बाद सभापति जगदीप धनखड़ भड़के और जया बच्चन को मर्यादित आचरण की नसीहत देते हुए कहा आसन के इज्जत का ख्याल रखना चाहिए। सभापति की नसीहत के बाद विपक्ष के सदस्य हंगामा करने लगे और नारेबाजी करते हुए कहा कि दादागिरी नहीं चलेगी और सदन से वॉकआउट कर गए। राज्यसभा में विपक्ष के आचरण को लेकर सत्ता पक्ष की ओर से निंदा प्रस्ताव लाया गया।
सपा सांसद जया बच्चन ने कहा, “मैंने सभापति के टोन पर आपत्ति जताई। हम स्कूल के बच्चे नहीं हैं। हम सब वरिष्ठ हैं, खासकर जब नेता विपक्ष (मल्लिकार्जुन खरगे) बोलने के लिए खड़े हुए उन्होंने माइक बंद कर दी। आप ऐसा कैसे कर सकते हैं? ये परंपरा के खिलाफ है। अगर आप उन्हें बोलने नहीं देंगे तो हम क्या करने आए हैं? वो हमेशा असंसदीय शब्दों का इस्तेमाल करते हैं। उन्होंने कहा कि आप सेलिब्रेटी होंगी मुझे फर्क नहीं पड़ता… ये महिलाओं का अपमान है। मुझे माफी चाहिए।”